शाजापुर। गांधी संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए बीजेपी विधायक इंदर सिंह परमार की जुबान फिसल गई. यात्रा को संबोधित करते हुए विधायक ने सलसलाई क्षेत्र में विद्युत मंडल के जेई को जूते मारने की बात कही है. इस दौरान उनके साथ क्षेत्र के बीजेपी नेता और सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी भी कार्यक्रम में मौजूद थे.
बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल, विद्युत मंडल के जेई को जूता मारने की कही बात - जूते मारने की बात
बीजेपी विधायक इंदर सिंह परमार की जुबान फिसल गई. यात्रा को संबोधित करते हुए विधायक ने सलसलाई क्षेत्र में विद्युत मंडल के जेई को जूते मारने की बात कही है.
विधायक ने कहा है कि सलसलाई विद्युत मंडल का जेई कांग्रेस के इशारों पर काम कर रहा है. वहीं खुले मंच से चुनौती देते हुए कहा कि जेई को जितने जूते चाहिए उतने जूते दिलवाने की हिम्मत रखता हूं. वहीं विधायक ने कहा कि वो आगे रहकर बिजली ऑफिस को जनता के हवाले कर देंगे और इसकी जिम्मेदार खुद सरकार होगी.
इसके अलावा विधायक इंदर सिंह परमार ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के लिए जितना पैसा देती है, मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार वो पैसा बांट नहीं रही है. वहीं दूसरी ओर उन्होंने धारा 370 पर केंद्र सरकार की कामयाबी के बारे में जनता को भी बताया कि कैसे 353 सांसदों ने धारा 370 को हटा दिया.