मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूंका पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का पुतला, विजयवर्गीय पर की थी अशोभनीय टिप्पणी - Sajjan Singh Verma in shajapur

शाजापुर जिले में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कैलाश विजयवर्गीय पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का पुतला जलाया है. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. पढ़िए पूरी खबर..

bjp-burnt-effigy-of-former-minister-sajjan-singh-verma
भाजपा ने फूंका पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का पुतला

By

Published : Oct 17, 2020, 4:45 PM IST

Updated : Oct 17, 2020, 5:43 PM IST

शाजापुर। उपचुनाव के नजदीक आते ही मध्यप्रदेश में सियासत गरमाने लगी है. नेताओं के बीच जुबानी जंग भी जारी है. हाल ही में कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कैलाश विजयवर्गीय पर चुनावी सभा में अशोभनीय टिप्पणी की थी, जिससे नाराज भाजपाइयों ने बस स्टैंड परिसर में कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का पुतला फूंका है. साथ ही भाजपाइयों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अभी तो सिर्फ पुतला फूंका है, आगे के परिणाम और बुरे हो सकते हैं.

भाजपा ने फूंका पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का पुतला

यह भी पढ़ें:- कांग्रेस के 52 वचन पर सीएम शिवराज का तंज: वचन तो पूरा करना नहीं, सिर्फ लिखना

हाल ही में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि 'दशहरा आते-आते कैलाश विजयवर्गीय का चेहरा रावण जैसा दिखने लग जाता है. साथ ही उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय को नसीहत दी थी कि दूसरे पर जुमले उछालने से अच्छा है कि अपने बाजुओं में ताकत लाएं और राजनीति करें.'

Last Updated : Oct 17, 2020, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details