शाजापुर। जिले में एक बार फिर से सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है, जहां बायपास पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो गया. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
हाइवे पर तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए, जिसमें बाइक सवार कुशाल भदवासा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे राहगीरों ने प्राइवेट वाहन की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.
बायपास पर भीषण हादसे में हुई बाइक सवार की मौत, 1 घायल - बाइक सवार की मौत
शाजापुर जिले में अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
सड़क दुर्घटना का मामला आया सामने
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची, लेकिन शव को ले जाने के चक्कर में दोनों ही गाड़ियों के कर्मचारी एक-दूसरे से उलझते रहे. करीब आधा घंटे तक शव हाइवे पर ही पड़ा रहा. हालांकि आधे घंटे बाद कर्मचारी शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले गए.