शाजापुर। द पॉजिटिव स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित 2 दिवसीय राज्यस्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर दुधिया रोशनी में आयोजित हुआ. जिसमें शाजापुर बी के विरुद्ध वॉलीबॉल क्लब ब्यावरा के बीच खेला गया. इस दौरान बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मैदान पर मौजूद रहे. जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया.
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला, शाजापुर को हराकर ब्यावरा ने जीता खिताब - final match
द पॉजिटिव स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित 2 दिवसीय राज्यस्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रोचक रहा. शरद राजपूत को बेस्ट खिलाड़ी का खिताब जीता.
मैच के पहला सेट में 25-22 व दूसरे सेट में 25-19 से ब्यावरा ने शाजापुर को हराकर टूर्नामेंट का चैंपियन बना. फाइनल मुकाबले में दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता में तीसरे स्थान के लिए परमार क्लब ग्वालियर विरुद्ध वी.एन.एस. स्पोट्र्स शुजालपुर के बीच खेला गया. जिसमें ग्वालियर ने 2-0 से जीत हासिल की.
स्पर्धा में बेस्ट खिलाड़ी का खिताब ब्यावरा के शरद राजपूत, इमेजिंग प्लयेर अर्पित परमार शुजालपुर, बेस्ट सेंटर अंकित शर्मा शाजापुर को चुना गया. मैच खत्म होने के बाद खिलाड़ियों को अवार्ड दिया गया, जिसमें पहला पुरस्कार ब्यावरा को वी केयर संस्था की ओर से 21 हजार रुपए, दूसरा पुरस्कार 11 हजार पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी सुरेश मालवीय तथा तीसरा पुरस्कार 5 हजार रुपये आदर्श क्लब पटलावद के अध्यक्ष जेपी मामा द्वारा दिया गया. ट्रॉफी रिदम गेलेरी के संचालक अरुण शर्मा ने दी.