मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैंड बाजे के साथ निकली भोलेनाथ की सवारी, झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र - भादों के पहलe सोमवार

भादों के पहले सोमवार को हर साल की तरह इस साल भी महादेव की विशेष सवारी निकाली गई. इस दौरान पूरा शहर शिवमय हो गया.

भगवान भोलेनाथ की विशेष सवारी

By

Published : Aug 20, 2019, 10:26 AM IST

शाजापुर। भादों के पहले सोमवार को भगवान भोलेनाथ की विशेष सवारी निकाली गई. बैंड बाजे के साथ महादेव की सवारी शहर के अलग-अलग हिस्सों से गुजरी. जहां श्रद्धालुओं ने घरों से बाहर निकलकर भगवान भोलेनाथ की सवारी का स्वागत और दर्शन किया.

भगवान भोलेनाथ की विशेष सवारी

तीन मंदिरों से भगवान महादेव की विशेष सवारी निकाली गई. विशेष झांकियां खास आकर्षण का केंद्र रहीं. हर साल की तरह सावन के खत्म होते ही जयश्वर मंदिर, सोमेश्वर मंदिर और ओमकारेश्वर मंदिर से अलग-अलग सवारियां निकाली गई.

मंदिरों में पहले भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार और पूजन पाठ किया गया. जिसके बाद बैंड-बाजे और झांकियों के साथ धूमधाम से सवारियां निकाली गई. यह यात्रा अलग अलग रास्तों से होते हुए मंदिर पहुंची.जयेश्वर मंदिर में देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र के सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने भगवान महादेव की पूजन-अर्चना कर यात्रा में भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details