शाजापुर। जिले के शुजालपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय पोषण माह मिशन अंतर्गत सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है. साथ ही मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने तथा पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए जीवन के प्रथम अनमोल एक हजार दिवस के दौरान सभी सेवाओं को प्रदान करने हेतु जीवन चक्र के अंतर्गत पोषक आहार की आवश्यकता बताई. कार्यक्रम में गर्भवती माताओं को टीकाकरण प्रसव पूर्व जांच एवं जन्म के तुरंत बाद स्तनपान कराने की सलाह दी गई. इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका भी मौजूद रहीं.
शाजापुर: पोषण माह में आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया गया गोद भराई दिवस - Shajapur police
राष्ट्रीय पोषण माह मिशन के अंतर्गत क्षेत्र की विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुई गोद भराई दिवस का आयोजन किया गया.
पोषण माह में आंगनवाड़ी केंद्रों पर मनाया गया गोद भराई दिवस
जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुषमा भदौरिया, परियोजना अधिकारी ललित राठौर के मार्गदर्शन में कोरोना जैसी महामारी के दौरान पर्यवेक्षक नीलम शर्मा एवं सरपंच दुर्गाप्रसाद सोनानिया की उपस्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रथम सप्ताह में गर्भवती एवं धात्री के पोषण माह पर चर्चा की गई. साथ ही गर्भवतीयों की गोद भराई की गई.