मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सावन के अंतिम सोमवार को निकली भगवान शिव की विशेष सवारी, भक्तों की उमड़ी भीड़ - सावन माह

श्रावण महीने के अंतिम सोमवार को शहर के ओंकारेश्वर मंदिर में भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की गई. यहां महादेव की विशेष सवारी निकाली गई, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई मंदिर पर आकर ही खत्म हुई.

भगवान शिव की विशेष सवारी, भक्तों की उमड़ी भीड़

By

Published : Aug 13, 2019, 9:19 AM IST

शाजापुर। शहर में सावन के अंतिम सोमवार को ओंकारेश्वर मंदिर में भगवान शिव का विशेष श्रृंगार किया गया. इस मौके पर भगवान शिव के मनोहारी रूप के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही मंदिर में उमड़ पड़ी. सावन के अंतिम सोमवार को भगवान भोलेनाथ का विशेष अभिषेक किया गया.

सोमवार को निकली भगवान शिव की विशेष सवारी
इसके बाद धूमधाम से महादेव की सवारी निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. ये सवारी अलग-अलग रास्तों से गुजरी, जिसका श्रद्धालुओं ने स्वागत किया. महादेव पर लोगों ने फूल बरसाए. बैंड-बाजों के साथ बाबा महाकाल के जयकारे भी लगाए गए, जिससे पूरा शहर शिवमय हो गया. इसके बाद सवारी मंदिर पहुंची, जहां इसका समापन हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details