मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्थानीय मुद्दों पर कांग्रेस लड़ेगी नगरीय निकाय चुनाव- अरुण यादव

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने ईटीवी भारत से कहा है कि कांग्रेस नगर निकाय चुनाव में संगठन स्तर पर तैयारी कर रही है. पार्टी प्रदेश में आगामी समय में होने वाले नगरी निकाय, जनपद और जिला पंचायत चुनाव में स्थानीय मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं उन्होंने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर कहा कि सरकार को किसानों की बात माननी चाहिए.

Former state president Arun Yadav
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव

By

Published : Dec 3, 2020, 4:11 PM IST

शाजापुर।अल्प प्रवास पर आए मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि कांग्रेस नगर निकाय चुनाव में संगठन स्तर पर तैयारी कर रही है. ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए अरुण यादव ने कहा कि पार्टी प्रदेश में आगामी समय में होने वाले नगरी निकाय, जनपद और जिला पंचायत चुनाव में स्थानीय मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं उन्होंने कृषि कानून को लेकर कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है.

स्थानीय मुद्दों पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव: अरुण यादव

उपचुनाव में कांग्रेस की गुटबाजी पर अरुण यादव कहा कि प्रदेश में जनता ने कमलनाथ सरकार चुनी थी. 15 महीने में प्रदेश सरकार जनता के लिए तमाम योजनाएं बनाई थी और उन्हें अमल में भी लाया गया था, लेकिन कांग्रेस के कुछ साथी पार्टी का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए, जिससे प्रदेश में उपचुनाव की स्थिति बनी. वहीं प्रदेश की जनता ने जो जनादेश कांग्रेस को दिया था वह स्वीकार है और अब 2023 की तैयारी में जुट गई है.

वहीं किसान आंदोलन पर अरुण यादव ने कहा कि किसान आंदोलन में कांग्रेस किसानों के साथ, प्रदेश या देश में जब भी कांग्रेस की सरकार बनी है तो सबसे ज्यादा योजनाएं किसानों के लिए कांग्रेस सरकार ने ही बनाई है. उन्होंने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर धरना दे रहा है, केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि वह किसानों की मांगों को पूरा करें. अरुण यादव ने बताया कि केंद्र सरकार ने किसानों की नीतियों के विरुद्ध जो कानून बनाए हैं उसमें संशोधन किया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details