मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शाजापुर: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मलेन शाखा ने किया पौधरोपण - शाजापुर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन

शाजापुर जिले में पर्यावरण संरक्षण को लेकर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मलेन शाखा द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें फल, फूल सहित औषधीय पौधे रोपे गए.

Plantation program organized
पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Jul 23, 2020, 9:04 PM IST

शाजापुर। पर्यावरण की सुरक्षा और देखभाल करना हर मानव का दायित्व है. इसी को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मलेन शाखा द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो गरासिया घाट स्थित नील कंठेश्वर मंदिर पर हुआ.

पर्यावरण प्रमुख श्वेता दुबे ने बताया कि संस्था के द्वारा कुल 30 पौधों का रोपण किया गया है, जिसमें फल, फूल और औषधीय पौधे शामिल हैं. औषधीय पौधों में आंवला, बेलपत्र, आम, पीपल और तुलसी जैसे पौधे रोपे गए.

इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मलेन शाखा की अध्यक्ष सरिता माहेश्वरी, उपाध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संध्या शर्मा, अर्चना सिंह सहित ललिता सोनी, शिल्पा गुप्ता, मोनिका मेहता, शैला जैन, अंजू सिकरवार, रीना खींची उपस्थित रहीं.

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मलेन शाखा की अध्यक्ष सरिता माहेश्वरी ने बताया कि यह लगातार दूसरा महीना है, जब संस्था द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कड़ी में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मलेन शाखा की सदस्यों ने घर पर सीड बॉल भी बनाए हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी संस्था पर्यावरण हित के कार्य सुचारू रूप से करने में योगदान करती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details