शाजापुर। जिले के शुजालपुर नगर पालिका में बिगड़ती यातायात व्यवस्था और मुख्य मार्गों पर अस्थाई अतिक्रमण के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसे देखते हुए गत दिनों राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश पुलिस अधिकारी और यातायात प्रभारी को दिए थे. इस निर्देश के बाद ही प्रशासन हरकत में आया, जहां शुरुआत में फोरलेन मार्ग पर कार्रवाई की गई. हालांकि इस कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानों पर नोकझोक भी हो गई, लेकिन फिर भी कार्रवाई जारी रही.
यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के उद्देश्य से बनाई गई टीम ने नगर पालिका कर्मचारी सहित पुलिस विभाग के लोगों को भी शामिल किया. इस दौरान उक्त दल ने लक्ष्मी पार्क के सामने खड़े 12 चार पहिया वाहनों को हटवाया, क्योंकि इस स्थान पर कई दिनों से वाहन खड़े हुए थे. इसी प्रकार एक वाहन ऐसा भी मिला, जिसके मालिक का पता ही नहीं चल सका. यह वाहन काफी समय से हाइवे पर खड़ा था. नगर पालिका ने जेसीबी की मदद से वाहन को जब्त कर जटाशंकर परिसर भिजवाया.
दल की कार्रवाई को होता देख अकोदिया नाका क्षेत्र में दुकानों के बाहर रखी सामग्री सहित वाहनों को लोगों ने हटाना शुरू कर दिया. वहीं गांधी स्मारक और अस्पताल के सामने मार्ग पर खड़े वाहनों को भी हटवाया गया. यहां से दो और तीन पहिया वाहन जब्त किए गए. इसी तरह शनिवार को दल ने बस स्टैंड मंडी तक मार्ग पर खड़े वाहनों और दुकानों के बाहर रखी सामग्री को हटवाया. बताया जाता है कि नगर के आंतरिक मार्गों पर भी अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई की जाएगी.