शाजापुर। लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए नंबर,1950 और सीवीजिल एप से मिलने वाली शिकायतों का निराकरण कैसे किया जाए, इसका प्रशिक्षण गुरुवार को एफएसटी और एसएसटी दलों को दिया गया. प्रशिक्षण में शिकायतों को 100 मिनट में हल करने के तरीके बताए गए.
लोकसभा चुनाव 2019: एप से मिली शिकायतों पर 100 मिनट में होगी कार्रवाई
लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए नंबर,1950 और सीवीजिल एप से मिलने वाली शिकायतों का निराकरण कैसे किया जाए, इसका प्रशिक्षण गुरुवार को एफएसटी और एसएसटी दलों को दिया गया.
प्रशिक्षण देते हुए सहायक सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष खत्री ने बताया कि सीवीजिल एप से मिली शिकायतें संबंधित क्षेत्र के अधिकारी के पास ऑनलाइन एप पर भेजी जाएंगी. संबंधित अधिकारी 15 मिनिट के भीतर शिकायत वाले स्थान पर पहुंचेंगे और 35 मिनिट के अंदर इन्वेस्टिगेशन कर संबंधित क्षेत्र के एआरओ को रिपोर्ट देंगे. एआरओ प्राप्त शिकायतों का निराकरण करेंगे.उन्होंने कहा कि सीवीजिल एप से मिली शिकायतों के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को अपने मोबाइल में जीपीएस हमेशा चालू रखना होगा. इस दौरान शिकायतों के निराकरण के लिए बरती जाने वाले सावधानियों से भी अवगत कराया गया. इस अवसर पर कलेक्टर श्रीकांत बनोठ सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
साथ ही लोकसभा निर्वाचन-2019 के दौरान विभिन्न गतिविधियां जैसे मतगणना, नॅामिनेशन, विभिन्न स्वीकृतियों को जारी करने के लिए प्रयुक्त की जाने वाली आईटी एप्लिकेशन्स के उपयोग के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने सभी एप्लिकेशन्स का उपयोग सावधानी से करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कार्यों और अनुमतियां देने में देर नहीं करने के निर्देश दिए.