शाजापुर।प्रदेश सरकार के निर्देश पर शाजापुर में रविवार को टोटल लॉकडाउन किया गया. लोगों से नियमों का पालन कराने के लिए चौराहों पर बड़ी तादात में पुलिस बल तैनात किया गया, इस दौरान सड़कों पर बेवजह घूमने वाले बाइक सवारों के खिलाफ सुबह से ही पुलिस सख्त दिखाई दी. पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की, तो वहीं बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों को जमकर फटकार भी लगाई.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई, पुलिस ने दी हिदायत - चालानी कार्रवाई
शाजापुरा में रविवार को पुलिस ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया. बेवजह घूमने वालों पर चालानी कार्रवाई की गई, साथ ही लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की हिदायत भी दी गई.
लॉकडाउन का पालन
पुलिस ने कई लोगों से सजा के तौर पर उठक-बैठक भी लगवाई और समझाइश देकर छोड़ दिया गया. लॉकडाउन के दौरान शाजापुर में पुलिस जहां सख्त दिखाई दी, तो वही प्रशासनिक अमला भी शहर की सड़कों पर पेट्रोलिंग करता हुआ दिखाई दिया. कलेक्टर और एसपी की गाड़ियां भी दिनभर सड़कों पर घूमती रहीं.