शाजापुर।मध्यप्रदेश केशाजापुर जिले के शुजालपुर में करीब तीन महीने पहले कोटक महिन्द्रा बैंक की दीवार तोड़कर बैंक में चोरी का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पहले निजी कंपनी में कार्यरत था, और लॉकडाउन के दौरान उसकी नौकरी चली गई थी. पुलिस ने आरोपी से घटना के दौरान उपयोग की गई सामग्री जब्त कर ली है.
बैंक में चोरी का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार, घटना में उपयोग किये गए औजार बरामद - Crime news shajapur
शाजापुर जिले के शुजालपुर में थाना मंडी पुलिस ने कोटेक महिंद्रा बैंक में चोरी का प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने तीन महीने पहले बैंक की दीवार तोड़कर चोरी का प्रयास किया था. जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी.
दरअसल 21 जून 2020 की रात एक युवक ने शुजालपुर में सिटी मंडी फोरलेन मार्ग पर स्थित कोटक महिन्द्रा बैंक की एटीएम कक्ष की दीवार छेनी हथोड़े से तोड़कर बैंक शाखा में प्रवेश किया था. आरोपी के मुंह पर कपड़ा बंधा होने के चलते उसका चेहरा सीसीटीवी में स्पष्ट नहीं दिख पाया था. आरोपी ने बैंक परिसर के लॉकर रूम के दरवाजे को भी हथोड़े से तोड़ने का प्रयास किया था, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया. वारदात के दौरान करोड़ों रुपए बैंक में मौजूद थे. घटना के बाद पुलिस थाना मंडी ने मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. फिलहाल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भावेश परमार को जगन्नाथपुरी कॉलेज के पीछे से हिरासत में लिया है. आरोपी भावेश परमार ने पूरी वारदात कबूल भी लिया है.