शाजापुर। शाजापुर जिले की शुजालपुर पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी पर धोखाधड़ी और अन्य की मामले दर्ज थे. आरोपी की गिरफ्तारी पर ईनाम की भी घोषणा की गई थी. पुलिस थाना क्षेत्र सिटी स्थित डाबरीपुरा मोहल्ले में गोरे साहब की धर्मशाला के पास से फरार आरोपी जयप्रकाश को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
शुजालपुर पुलिस की बड़ी सफलता, 4 साल से फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार - शाजापुर में फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार
शाजापुर में शुजालपुर पुलिस ने 4 साल से फरार इनामी आरोपी को मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार किया है. आरोपी पर धोखाधड़ी और कई मामले पंजीबद्ध है.
4 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक ने 3 हजार रुपए की ईनाम की घोषणा की थी. आरोपी 4 साल से फरार चल रहा था. आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी टीआर पटेल, एएसआई दिनेश शर्मा, आरक्षक विपिनसिंह तोमर, भूपेन्द्र मनोरिया, सलमान, सुनिल पटेल, रविकांंत यादव की अहम भूमिका रही.