शाजापुर।मध्य प्रदेश में शासन-प्रशासन की ओर से लोगों को लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के उपाय बताए जा रहे हैं. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को महामारी के खतरे और बचने के उपाय की जानकारी दे रही हैं. ऐसा ही एक वीडियो शाजापुर से आया है, जहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा यादव COVID-19 महामारी से बचाव के लिए ग्रामीणों को मास्क का महत्व समझाते हुए उन्हें इस्तेमाल करने की सलाह दे रही हैं.
शाजापुरः आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्रामीणों को समझा रही मास्क का महत्व - Anganwadi Worker Rekha Yadav
कोरोना संकट के बीच शाजापुर जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा यादव ग्रामीणों को मास्क का महत्व बता रही है, साथ ही उन्हें इस्तेमाल करने की सलाह भी दे रही हैं.
आगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्रामीणों को समझा रही मास्क का महत्व
पूरे देश में कोरोना का संकट बढ़ते ही जा रहा है, जिसके चलते प्रशासन अलर्ट पर है. इस संकट से निपटने के लिए सरकारी कर्मचारी, सामाजिक संगठन और कई कार्यकर्ता लगे हुए हैं. इसी कड़ी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर उनकी मदद की जा रही है. शाजापुर जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा यादव ग्रामीणों को मास्क का महत्व बता रही हैं, साथ ही उन्हें इस्तेमाल करने की सलाह दे रही है.
Last Updated : Apr 13, 2020, 1:14 PM IST