शाजापुर। एक महिला पर घर बैठे मुसीबत आ धमकी. रोड पर पड़े एसिड के डिब्बे पर बाइक का पहिया चढ़ने से एसिड का डिब्बा फूट गया. जिससे पूरा एसिड महिला के शरीर पर जा गिरा. जिसके बाद महिला बुरी तरह झुलस गई.
महिला पर गिरी मुसीबत, बुरी तरह झुलसी - शाजापुर जिला अस्पताल
एक महिला पर घर बैठे मुसीबत आ धमकी. रोड पर पड़े एसिड के डिब्बे पर बाइक का पहिया चढ़ने से एसिड का डिब्बा फूट गया. जिससे पूरा एसिड महिला के शरीर पर जा गिरा.
महिला पर गिरी मुसीबत
पुलिस का कहना है कि यह एक एक्सीडेंटल मामला है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता चलता है कि एसिड का डिब्बा किसी दूध वाले की टंकी से गिर गया था. तभी पास से निकली एक बाइक की चपेट में आने से एसिड का डिब्बा फूट कर महिला के शरीर पर जा लगा. जिससे महिला बुरी तरह झुलस गई.
बुरी तरह से झुलीसी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां महिला का इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.