शाजापुर। जिले के शुजालपुर में सोमवार देर रात स्वास्थ्य विभाग की नींद तब उड़ गई, तब 8 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. इसमें काजीपुरा सिटी निवासी 55 वर्षीय वृद्ध, पटवासेरी निवासी 38 वर्षीय युवक, प्रेम नगर मंडी निवासी 30 वर्षीय युवक, फ्रीगंज निवासी 30 वर्षीय युवक, मंडी निवासी 30 वर्षीय महिला, ग्राम मगरानिया का एक वर्षीय बालक, ग्राम मुडलाय का 40 वर्षीय ग्रामीण और शुजालपुर में सैंपल देने वाले राजगढ़ जिले के बीरालखेड़ी निवासी ग्रामीण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
शुजालपुर में मिले कोरोना के 8 नए मरीज, एक साल का बच्चा भी संक्रमित
शाजापुर जिले के शुजालपुर में सोमवार देर रात आई रिपोर्ट में आठ लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है.
शुजालपुर में 8 नए रोगी मिलने के बाद आसपास के इलाके में कुल 24 संक्रमित उपचाररत हैं. नए संक्रमितों को मंगलवार सुबह अस्पताल ले जाया गया है. जानकारी की पुष्टि करते हुए जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विष्णु प्रकाश फुलंबिकर ने बताया कि लोगों को अब सावधान रहने की जरूरत है. कोरोना गांव तक फैलने लगा है, इसलिए मास्क पहनने के साथ ही हाथ बार-बार धोने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने की जरूरत है.
शुजालपुर तहसील क्षेत्र में एक मंडी के सिविल अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है. शुजालपुर सिविल अस्पताल सिटी में कुल 12 संक्रमित रोगी भर्ती हैं, वहीं एक भोपाल में उपचाररत है. इसके अलावा चाकरोद के 3 रोगियों को जिला अस्पताल भेजा जा चुका है.