शाजापुर।72 वें गणतंत्र दिवस पर शाजापुर के स्टेडियम ग्राउंड पर कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय पर्व मनाया गया. इस दौरान स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली. मंत्री इंदर सिंह परमार ने मुख्यमंत्री के पत्र का वाचन भी किया. कार्यक्रम के दौरान शासकीय विभागों की झांकिया निकली गई, वहीं स्टेडियम ग्राउंड पर सांस्कृतिक आयोजन किए गए.
- परेड में शामिल नहीं हुए स्काउट गाइड प्लाटून
कोरोना संक्रमण का असर राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर भी दिखाई दिया. पुलिस और होमगार्ड के जवान ही परेड में शामिल हुए. कोरोना संक्रमण के चलते पहली बार स्काउट गाइड, एनएसएस और एनसीसी आदि प्लाटून परेड में शामिल नहीं हो पाए.
- उत्कृष्ट सेवा को मिला सम्मान
शाजापुर जिले में शासकीय, अर्द्ध शासकीय और सामाजिक संगठनों द्वारा लॉक डाउन के दौरान जो उत्कर्ष कार्य किए गए थे. उसको लेकर मंत्री इंदर सिंह परमार, कलेक्टर दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.