मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शाजापुर: मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना का 51वां स्थापना दिवस - Shujalpur news

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना का 51वां स्थापना दिवस समारोह कोरोना वायरस की समस्त सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उत्साह के साथ जेएनएस पीजी महाविद्यालय शुजालपुर में मनाया गया.

राष्ट्रीय सेवा योजना का 51वां स्थापना दिवस
राष्ट्रीय सेवा योजना का 51वां स्थापना दिवस

By

Published : Sep 27, 2020, 12:12 AM IST

शाजापुर। जिले के शुजालपुर में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना का 51वां स्थापना दिवस समारोह कोरोना वायरस की समस्त सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जेएनएस पीजी महाविद्यालय शुजालपुर में मनाया गया.

कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ कुसुम जाजू ने कार्यक्रम में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के नियम एवं अनुशासन का पालन करते हुए युवा अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकता है और समाज में परोपकारी सेवा कर अनेक ऊंचाइयों को हासिल करता है.

वहीं डॉ एमवाय अंसारी जिला संगठक रासेयो शाजापुर ने कहा कि एनएसएस का युवा सरकार की योजनाओं, सेवाओं को समाज में पहुंचाकर अनेक भ्रांतियों को दूर करता है, राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसा मंच है, जो युवाओं को सदैव अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका देता है एवं उस प्रतिभा को संपूर्ण विश्व के समक्ष प्रस्तुत करने का अवसर भी प्रदान करता है.

इस दौरान डॉ. डीके बुधोलिया, क्रीड़ा अधिकारी सखाराम यादव, हुकुमसिंह परमार, किरण पुरबिया, सपना परमार, प्रियंका मालवीय, प्रो सुनील मित्तल, रोहित सूर्यवंशी, आभार विनोद बामनिया, पूनम राजपूत मौजूद थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details