शाजापुर।जिले के गुलाना गांव में शुक्रवार को बारिश के पानी से भरी खंती में डूबने से तीन मासूमों की मौत हो गई. यह घटना इंदिरा आवास कॉलोनी की है यहां मामा के घर आई दो बच्चियां अपने मामा के 8 साल के बच्चे के साथ खेल रही थी. तीनों खेलते-खेलते खेत पर बने एक खंती के पास पहुंच गए और बारिश के पानी से भरे खंती में पैर फिसलने के कारण तीनों की डूबने से मौत हो गई.
- खेत मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने खेत मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त घटनास्थल पर कोई मौजूद नहीं था, लेकिन कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने खंती में बच्ची के शव तैरते देखा. उसके बाद उसने गांव वालों को इसकी सूचना दी. बच्चों की डूबने की खबर के बाद घटनास्थल पर भीड़ लग गई. मौके पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्चों के शव पानी से बाहर निकाले. जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों बच्चों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया.