शाजापुर।जिले में कोरोना वायरस जिले में तेजी से फैल रहा है. मंगलवार को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 92 सेम्पल में से 27 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. जिसके बाद जिले में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2353 पर पहुंच गया है. हालांकि इनमें से 1941 मरीज ठीक हो गए हैं. वर्तमान में जिले में 373 मरीज पॉजिटिव हैं. इनमें से 338 का जिले में और 35 मरीज का जिले से बाहर उपचार चल रहा है. वहीं कोरोना से अब तक जिले में 26 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है.
- गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों को भेजा गया अस्थायी जेल
इधर कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए लोगों को कोरोना से बचाने के लिए मास्क लगाए बिना सड़कों पर चलने वाले 19 व्यक्तियों को जिला मुख्यालय पर बनाई गई अस्थायी जेल में भेजा गया. कलेक्टर दिनेश जैन ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के नियंत्रण के लिए कारागार अधिनियम 1894 की धारा 3 और सहपठित दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 417 के तहत लालघाटी स्थित डाईट परिसर को अगले आदेश तक अस्थाई जेल घोषित किया है.
- टीकाकरण के लिए बनाए गए 3 नए केन्द्र
कलेक्टर ने लोगों की सुविधा के लिए कोविड 19 टीकाकरण के 3 नए केन्द्र बनाए हैं. यह नए केंद्र शाजापुर नगरीय क्षेत्र में कम्यूनिटी हॉल नगरपालिका महूपुरा, पुराना अस्पताल महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि और ज्योति नगर हायर सेंकेंडरी स्कूल में बनाए गए हैं.