मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शाजापुर में कोरोना का संकट, 24 घंटे में मिले 27 मरीज, 373 केस एक्टिव - लालघाटी स्थित डाईट परिसर

शाजापुर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. संक्रमितों का आंकड़ा 2353 पहुंच चुका है. कोरोना से अब तक जिले में 26 मरीजों की मौत हो चुकी है.

27 corona positives found in Shajapur, 373 cases active
शाजापुर में 27 कोरोना पॉजिटिव मिले, 373 केस एक्टिव

By

Published : Apr 7, 2021, 6:57 AM IST

शाजापुर।जिले में कोरोना वायरस जिले में तेजी से फैल रहा है. मंगलवार को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 92 सेम्पल में से 27 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. जिसके बाद जिले में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2353 पर पहुंच गया है. हालांकि इनमें से 1941 मरीज ठीक हो गए हैं. वर्तमान में जिले में 373 मरीज पॉजिटिव हैं. इनमें से 338 का जिले में और 35 मरीज का जिले से बाहर उपचार चल रहा है. वहीं कोरोना से अब तक जिले में 26 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है.

  • गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों को भेजा गया अस्थायी जेल

इधर कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए लोगों को कोरोना से बचाने के लिए मास्क लगाए बिना सड़कों पर चलने वाले 19 व्यक्तियों को जिला मुख्यालय पर बनाई गई अस्थायी जेल में भेजा गया. कलेक्टर दिनेश जैन ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के नियंत्रण के लिए कारागार अधिनियम 1894 की धारा 3 और सहपठित दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 417 के तहत लालघाटी स्थित डाईट परिसर को अगले आदेश तक अस्थाई जेल घोषित किया है.

  • टीकाकरण के लिए बनाए गए 3 नए केन्द्र

कलेक्टर ने लोगों की सुविधा के लिए कोविड 19 टीकाकरण के 3 नए केन्द्र बनाए हैं. यह नए केंद्र शाजापुर नगरीय क्षेत्र में कम्यूनिटी हॉल नगरपालिका महूपुरा, पुराना अस्पताल महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि और ज्योति नगर हायर सेंकेंडरी स्कूल में बनाए गए हैं.

जिले में 17 कोरोना पॉजिटिव मिले, अब 120 केस एक्टिव

  • संक्रमितों के हर घर को करें कवर- कलेक्टर

उज्जैन संभागायुक्त संदीप यादव ने शाजापुर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा करते हुए कोरोना संक्रमित सभी मरीजों के घरों को माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र बनाने और संक्रमित मरीजों के एक-एक घर को कवर करने के निर्देश दिए हैं.

  • इलाज के नाम पर लूट करने वालों पर लगाएं लगाम

इलाज के नाम पर लूट करने वालों पर लगाएं लगामसंभागायुक्त ने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि टेस्टिंग के नाम पर ज्यादा दर लेने वाले निजी अस्पतालों पर कार्रवाई करें. साथ ही नजर रखें कि मेडिकल स्टोर्स द्वारा कृत्रिम कमी दिखाते हुए दवाईयों की ज्यादा कीमत तो नहीं ली जा रही है. इसके लिए सीएमएचओ रेण्डमली बिल ऑडिट करें. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि होम आईसोलेट मरीजों से दिन में कम से कम पांच बार संपर्क कर उनके स्वास्थ की जानकारी लें. फीवर क्लिनिक पर सेम्पल देने आए मरीजों की रिपोर्ट आने तक उन्हें घर में आईसोलेट करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details