शाजापुर। स्वर्ण जयंती वर्ष पर अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में तहसील स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विश्व गायत्री परिवार के जिला संयोजक महेश केवट ने मार्गदर्शन किया, उन्होंने बताया कि तिल संक्रांति पर 14 जनवरी से महाकुंभ हरिद्वार में प्रारंभ होने जा रहा है, इसके लिए गायत्री परिवार देश के 10 लाख घरों से सद्बुद्धि की देवी मां गायत्री तथा पवित्रता की प्रतीक मां गंगा की स्थापना पूजन का संकल्प लिया जाएगा.
25 टोलियां बना 2400 घरों में पूजा कराएगा अखिल विश्व गायत्री परिवार - Shaktipeeth news
शुजालपुर शक्तिपीठ के अन्तर्गत 25 टोलियों का गठन किया गया है, इन टोलियों द्वारा 80 गांवों तथा शुजालपुर क्षेत्र के 2400 घरों में मां गायत्री तथा पवित्रता की प्रतीक मां गंगा का पूजन एवं स्थापना कराया जाएगा.
शक्तिपीठ गठन
श्रद्धालु कोरोना महामारी से बचने के लिए अधिक संख्या में महाकुंभ में न पहुंचकर घर पर ही गंगा स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त कर सकें. इसके लिए शुजालपुर शक्तिपीठ के अन्तर्गत 25 टोलियों का गठन किया गया है, ये टोलियां 80 गांवों तथा शुजालपुर क्षेत्र के 2400 घरों में पूजन एवं स्थापना कराएगा.