मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहा कोरोना, शाजापुर में 15 नए मामले आए सामने - कोरोना के मामले

ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शाजापुर में रविवार को 15 नए मरीज मिले हैं. मरीजों में अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग शामिल हैं. पढ़िए पूरी खबर....

15 new corona patients come out from rural areas of Shajapur
शाजापुर के ग्रामीण क्षेत्रों से कोरोना के 15 नए मरीज आए सामने

By

Published : Jul 12, 2020, 8:14 PM IST

शाजापुर। कोरोना संक्रमण शहरी सीमाओं को लांघता हुआ अब गांवों में प्रवेश कर गया है, जो कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ जिलेवासियों के लिए भी बेहद चिंताजनक बात है. आज आई रिपोर्ट में जिले में 15 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें से 6 मरीज बेरछा गांव से हैं.

यही कारण है कि बेरछा को जिले का नया हॉट स्पॉट माना जा रहा है. जिसके चलते यहां पर प्रशासन ने लॉकडाउन को 3 दिन के लिए बढ़ा दिया है. जिससे स्थिति नियंत्रण में आ सके.

रविवार को एक साथ 15 नए मरीज सामने आए हैं. जिनमें बेरछा गांव में 6, चाकरोद में 3, कुमारिया खास में 1, झोंकर में 1, भ्याना में 1, मो. बड़ोदिया में 1, शुजालपुर मंडी में 1 और विजय नगर शाजापुर में 1 मरीज शामिल है.

कोविड 19 नोडल अधिकारी जूही गर्ग ने बताया कि जिले में अब तक 6 हजार 378 सेम्पल लिए गए थे. जिनमें से 5 हजार 540 सेम्पल्स की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जबकि 592 सेम्पल्स की रिपोर्ट पेंडिंग है. कोरोना वायरस के 15 नए मरीज सामने आने के बाद कुल मरीजों की संख्या अब 123 गई है.

वहीं 59 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि 4 मरीजों की मौक हो चुकी है. इस तरह जिले में 60 एक्टिव केस बचे हैं. जिसमें से 42 मरीज जिला चिकित्सालय में, 12 मरीज शुजालपुर सिविल हॉस्पिटल में और 6 मरीज दूसरे जिले के अस्पतालों में भर्ती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details