शाजापुर।कोरोना संक्रमण के बाद अब जिले में ब्लैक फंगस (black fungus) के मरीज सामने आए हैं. जिनका इलाज इंदौर, भोपाल और देवास के अस्पतालों में किया जा रहा है. हालांकि, जिला स्वास्थ्य प्रशासन ने भी ब्लैक फंगस को रोकने के लिए तैयारी कर ली है.
- ब्लैक फंगस के 10 मामले मिले
शाजापुर जिले में अब तक 10 ब्लैक फंगस के मामले पाए गए हैं. जिसके सूचना मिलने का बाद जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है और इन सभी मरीजों को अलग-अलग शहरों में इलाज के लिए रेफर किया गया है.
अद्भुत नजारा! बाघिन की मौत के बाद पिता नर बाघ कर रहा शावकों की देखभाल
जिले में बढ़ रहे ब्लैक फंगस के मामलों को लेकर कलेक्टर दिनेश जैन ने रविवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की और ब्लैक फंगस से निपटने के लिए रणनीति बनाई. इस दौरान कलेक्टर ने सभी से इस बीमारी से सावधान रहने की सलाह दी है. वहीं, मध्य प्रदेश सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया है.
- भोपाल, इंदौर और देवास में हो रहा इलाज
ब्लैक फंगस के 10 मामले मिलने पर कलेक्टर दिनेश जैन ने कहा कि इन मरीजों को इलाज के लिए इंदौर के एमवाई अस्पताल, देवास के अमलतास हॉस्पिटल और हमीदिया अस्पताल भोपाल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि वह लोगों से अपील करते हैं कि सभी सुरक्षित रहें और इस बीमारी को भी कोरोना की तरह हल्के में न लें. यह जानलेवा बीमारी है.