शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में आज लोकसभा चुनाव का चौथा चरण सम्पन्न हो गया. जहां पहली बार मतदान करने पहुंचे युवाओं में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला. शहडोल में लोकसभा के चुनाव की शुरुआत सुबह 7 बजे से हुई जो शाम को 6 बजे तक चला. इस दौरान युवाओं ने कहा कि युवाओं का वोट देश के विकास और युवा वर्ग के लिए जरुरी है.
शहडोल लोकसभा सीट पर मतदान खत्म, पहली बार वोट कर रहे युवाओं में दिखा उत्साह - शहडोल
मध्यप्रदेश के शहडोल में आज लोकसभा चुनाव का चौथा चरण सम्पन्न, पहली बार मतदान करने पहुंचे युवाओं में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला, युवाओं ने कहा कि युवाओं का वोट देश के विकास और युवा वर्ग के लिए जरुरी है.
शहडोल लोकसभा सीट भले ही आदिवासी सीट है लेकिन यहां पहली बार मतदान करने गए युवाओं में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला. शहडोल लोकसभा सीट पर जमकर वोटिंग हुई तो उसमें युवाओं का भी बड़ा रोल रहा. दोपहर में चिलचिलाती धूप होने के बावजूद भारी संख्या में युवा मतदान करने पहुंचे. जहां वे अपने पहली वोटिंग को लेकर उत्साहित दिखे.
कुछ युवाओं ने कहा कि रोजगार जैसे कई मुद्दे को ध्यान में रखकर वोटिंग किया है. तो कुछ युवाओं ने कहा लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लेने और अपने मत का उपयोग करने उन्होंने कई दिनों से तैयारी करके रखा था. एक युवा महिला वोटर कहती हैं कि वे अपने वोट को लेकर इतना उत्साहित थी कि इतने धूप में भी वो अपने मत का इस्तेमाल करने पहुंची और पहली बार वोट करके बहुत खुशी हो रही है.