मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिल में देशभक्ति का जज्बा लिए साइकल से अब तक हजारों किलोमीटर का सफर तय कर चुके हैं गुड्डू सोनी - Bicycle Patriotic

कटनी के सलैया गांव के रहने वाले गुड्डू सोनी शहडोल भ्रमण पर पहुंचे. उनकी साईकल और उसमें लगा तिरंगा साथ ही कई संदेश देते पोस्टर इतना यह सब देशभक्ती का जोश जगाए हुए है.

सलैया गांव के रहने वाले गुड्डू सोनी

By

Published : Aug 15, 2019, 3:10 PM IST

शहडोल। दिल में देशभक्ति का जज्बा लिए साइकल से शहडोल की यात्रा पर निकले गुड्डू सोनी पिछले काफी वक्त से समाज की सेवा में जुटे हैं. 15 अगस्त और 26 जनवरी को देश के किसी एक शहर की यात्रा पर निकलते हैं. गुड्डू इस बार शहडोल शहर के भ्रमण पर निकले हैं. उनकी साइकल के साथ तिरंगा और साथ में कई संदेश लिखे पोस्टर हैं जो देशभक्ति के साथ- साथ लोगों को जगरूक कर रहे हैं

देशभक्ती का संदेश देते गुड्डू सोनी

कटनी जिले के कैमोर के समीप सलैया गांव के रहने वाले गुड्डू सोनी इस बार शहडोल शहर के भ्रमण पर निकले हैं. गुड्डू सोनी अपने इस वेशभूषा के साथ लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुए है. जिन गलियों से गुड्डू सोनी गुजरते है वहां लोग अक्सर उनको सैलूट मारते है.

गुड्डू सोनी ने बताया कि कटनी से शहडोल तक का सफर आसन नहीं था, उन्होंने बताया कि वे इससे पहले भी साइकल से दिल्ली, भोपाल और जबलपुर जैसे महानगरों का भी सफर कर चुके हैं. गुड्डू सोनी बताते हैं कि सात दिन में साइकल से दिल्ली पहुंचे थे. वहीं भोपाल तीन दिन में और एक दिन में जबलपुर का सफर कर चुके हैं.

गुड्डू सोनी कहते हैं कि दिल में देश के लिए प्रेम होना चाहिए, सोनी अपनी साइकल में कई पोस्टर लगाकर समाज सुधार के संदेश भी देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details