शहडोल। सोहागपुर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. नेशनल हाइवे-43 में कंचनपुर गांव के पास सड़क के किनारे एक पेड़ पर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक ने यह पूरा घटनाक्रम अपने फेसबुक आईडी पर लाइव भी किया. सुबह तक युवक की आईडी से फेसबुक लाइव चलता रहा.
फेसबुक लाइव कर लगाई फांसी
घटना से पहले युवक ने फेसबुक लाइव पर बताया था कि कुछ लोग उसे प्रताड़ित कर रहे हैं, फेसबुक लाइव के दौरान ही युवक ने गले में फांसी का फंदा डाला और पेड़ पर लटक गया. फांसी का यह वीडियो उसके फेसबुक अकाउंट पर लाइव चल रहा था. युवक के मोबाइल पर सुबह तक फेसबुक लाइव चलता रहा. आत्महत्या करने वाला युवक सिंगरौली का बताया जा रहा है.
सुबह तक चलता रहा फेसबुक लाइव
घटना की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया. गाड़ी के चेचिस नंबर से युवक का पता लगाया गया, तो युवक के सिंगरौली जिले के बरगवां गांव के होने की जानकारी मिली. युवक का नाम नीरज गुप्ता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.