शहडोल।कोरोना टीकाकरण को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. जबसे 18 साल से अधिक उम्र वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण की शुरुआत हुई है. उसी दिन से युवा बड़े उत्साह के साथ टीकाकरण कराने पहुंच रहे हैं. आलम यह है कि युवा टीकाकरण तो कराना चाह रहे हैं, लेकिन उन्हें स्लॉट ही नहीं मिल पा रहा है.
कोविड वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में उत्साह युवाओं ने कहा कब से कर रहे प्रयास
युवा बताते हैं कि वह और उनके दोस्त जिस दिन से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुई है. उसी दिन उन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन कर लिया था. वह सभी लोग एक साथ मिलकर वैक्सीनशन के लिए जाने वाले थे, लेकिन उनके साथ मजबूरी यह रही कि उन्होंने रजिस्ट्रेशन तो कर लिया, लेकिन वह स्लॉट बुक नहीं कर पाए हैं. दिन भर प्रयास करते रहते हैं, पोर्टल खोलकर देखते रहते हैं, लेकिन 2 मिनट में ही स्लॉट बुक हो जाता है. क्योंकि अभी जिले में इतनी तादाद में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुरू नहीं हो पाया है. इसको लेकर उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वह चाहकर भी कोरोना की वैक्सीन नहीं ले पा रहे हैं.
कोविड वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में उत्साह 45 प्लस वालों का हाल
कोरोना वैक्सीन के लिए 45 साल से ऊपर वालों की बात करें, तो शहरी इलाकों में तो कोरोना की वैक्सीन जहां-जहां लग रही है. वहां भीड़ देखने को मिल रही है. लोग तय समय में अपने टर्न में कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में लोग पहले की अपेक्षा अब काफी कम संख्या में कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं, फिर चाहे दूसरे डोज की बात हो या फिर पहले डोज की.
कोविड पर विपक्षी पार्टियों के सवाल, जवाब से बच रही सरकार
निरंतर हो रहा वैक्सीनेशन
सिंहपुर स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ राजेश मिश्रा बताते हैं कि स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है. 45 से अधिक उम्र वालों को लगातार यहां वैक्सीन लगाई जा रही है, जिनको पहला डोज लगना है, उन्हें पहला डोज दिया जा रहा है और जिनका टर्न दूसरे डोज के लिए आ चुका है, उन्हें दूसरा डोज भी दिया जा रहा है. वह लोगों से अपील करते हुए कहते हैं कि जिन्होंने भी 45 से अधिक उम्र वाले लोग अभी तक वैक्सीन नहीं ली है. वह सिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आकर वैक्सीन लगवा सकते हैं, क्योंकि कोरोना के खिलाफ वैक्सीन ही अभी सबसे बड़ा हथियार बन कर उभरा है.