ट्रेन के इंजन में चढ़ना युवक को पड़ा भारी, पलक झपकते ही आग के आगोश में आया - ट्रेन के इंजन में चढ़ा युवक
Shahdol Accident News: शहडोल में एक दर्दनाक हादसा हो गया. ट्रेन के इंजन में चढ़ा युवक करंट की चपेट में आ गया और झुलस गया. युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक है.
शहडोल। जिले के बुढ़ार रेलवे स्टेशन में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. जहां एक युवक खड़ी ट्रेन के रेल इंजन के ऊपर चढ़ गया. जिसकी वजह से पलक झपकते ही वो आग के आगोश में आ गया और वो बुरी तरह से झुलस गया. जिसकी हालत अब नाजुक बताई जा रही है.
आग में झुलसा युवक
पूरा मामला शहडोल जिले के बुढ़ार रेलवे स्टेशन का है. जहां एल्युमिनियम टैंकर वाली एक ट्रेन शहडोल से अनूपपुर की ओर जा रही थी. बुढ़ार रेलवे स्टेशन पर पहुंची ही थी, उसी वक्त एक अज्ञात व्यक्ति रेल इंजन पर चढ़ गया. ट्रेन के ऊपर से 25,000 वोल्ट का करंट वहां से दौड़ रहा था. युवक उसी के चपेट में आ गया. जैसे ही युवक उस हाई वोल्टेज करंट के चपेट में आया. वह आग में झुलस गया और नीचे गिर गया. युवक नीचे गिरा तो वहां मौजूद लोग तुरंत दौड़े और उसे बचाने का प्रयास करने लग गए.
अक्सर रेलवे स्टेशन के आसपास घूमता दिखाई देता है युवक
घटनास्थल पर मौजूद आरपीएफ के जवान व अन्य लोग तुरंत ही युवक को उपचार के लिए उधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही थी. उसे शहडोल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था. जहां अब उसका इलाज चल रहा है, लेकिन वो अभी जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है. बताया जा रहा है कि युवा 90% तक जल गया है. उसकी स्थिति बहुत नाजुक है. युवक के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह युवक अक्सर रेलवे स्टेशन के आसपास ही घूमता हुआ नजर आता है. कबाड़ बीनने का काम करता है, एल्युमिनियम टैंकर के रेल इंजन में युवक कैसे चढ़ा हालांकि इसके बारे में किसी को भी जानकारी नहीं है.
युवक का नाम क्या है अभी भी इसके बारे में पता नहीं चल सका है. आरपीएफ जवान धर्मवीर चौधरी ने बताया की बुढार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से थोड़ा आगे इंजन से सटे हुए कोच में एक अज्ञात व्यक्ति, जिसके बारे में बताया जा रहा है कि कबाड़ बीनने वाला है, वो उसमें चढ़ गया था, हम लोग पीछे साइड से जैसे ही आवाज सुने दौड़कर यहां पहुंचे.'