मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिवाली पर इस शुभ मुहूर्त में पूजा करने से लक्ष्मी जी होंगी प्रसन्न - Diwali Puja

इस दिवाली जानिए शुभ मुहूर्त, पूजन की आसान विधि और राशि के हिसाब से किस तरह से विशेष पूजन करें जिससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होंगी.

Diwali muhurta
दिवाली का शुभ मुहूर्त

By

Published : Nov 13, 2020, 10:07 PM IST

शहडोल। दिवाली के इस विशेष पर्व की तैयारी इस कोरोना काल के बीच लोग काफी दिनों से करते आ रहे हैं. बाजार में लगातार भीड़ उमड़ रही है. लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. वहीं घरों की साफ-सफाई में भी जुटे हुए हैं. ऐसे में दिवाली के इस विशेष पर्व पर जानिए किस शुभ मुहूर्त में पूजन करने से विशेष फल की प्राप्ति होगी. साथ ही अलग-अलग राशि के हिसाब से किस तरह से पूजा करें जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी.

पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री

दिवाली का शुभ मुहूर्त

पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि इस दिवाली प्रथम मुहूर्त दिन में 11:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक है. दूसरा मुहूर्त 4:00 बजे से लेकर के 5:30 बजे तक है. तो वहीं एक विशेष मुहूर्त भी है जो ठीक 6:30 बजे से लेकर के रात्रि 9:00 के बीच में है. इसमें लक्ष्मी जी का आगमन होता है. विशेष रूप से मुहूर्त में पूजन करें तो धनधान्य से पूर्ण होंगे.

पूजन करने की आसान विधि

इस कोरोना काल में अगर आप विशेष सावधानी बरत रहे हैं और मां लक्ष्मी की पूरी विधिवत पूजा करना चाह रहे हैं तो परेशान ना हों. पंडित को अगर नहीं भी बुलाना चाह रहे हैं, तो ये सरल विधान अपना सकते हैं. सबसे पहले पूजा की जगह की साफ-सफाई कर लें, लाल कपड़ा बिछाएं, जिसमें एक लक्ष्मी जी की फोटो रखें या मूर्ति रखें वहां पर एक कलश बनाएं उसमें पीला कपड़ा में एक नारियल बांधकर रखें और उसको रखने के बाद, स्नान कराएं धूप दीप करें चंदन लगाएं माला पहनाएं और सबसे विशेष चीज वहां लाइ, बताशा और सिंघाड़ा और गन्ना वहां पर रखें इसका मतलब होता है, सिंघाड़ा गन्ना और लाई रखने से जितना अधिक वहां पर बिखेंरेंगे. उसी तरह से लक्ष्मी जी वहां आकर धन बिखेरेंगी, वह घर हरा भरा रहेगा, वहां कभी धन की कमी नहीं होगी.

राशि के हिसाब से पूजन की विधि

पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं की राशियों के अनुसार भी पूजन करें. विशेष फूल चढ़ाएं. राशि के हिसाब से पूजन करने से मां लक्ष्मी जल्द ही प्रसन्न होती हैं.

  • मेष राशि वाले कमल का फूल चढ़ाएं लाल कमल मिल जाए तो और उत्तम होगा और लक्ष्मी जी के पास उसको रख देने से वह घर सुख समृद्धि से परिपूर्ण होता है.
  • वृष राशि वालों के लिए विशेषकर सफेद कमल का फूल और कमलगट्टा चढ़ाएं तो लक्ष्मी जी बहुत प्रसन्न होंगी. धन-धान्य की प्राप्ती होगी.
  • मिथुन राशि वालों के लिए धनिया, जीरा, और कमलगट्टा बिखेर दें. तो उनके लिए लाभकारी रहेगा, धन की वर्षा होगी और किसी बात की कमी नहीं रहेगी.
  • कर्क राशि वालों के लिए सफेद फूल और कमल का फूल हो तो अति उत्तम. माला बनाकर के लक्ष्मी जी को धारण करें, तो वहां सबसे उत्तम रहेगा. वहां भी धन की वर्षा होगी और घर में सुख समृद्धि रहेगी.
  • सिंह राशि वाले जितने जातक हैं उनके लिए गन्ना बहुत जरूरी है. लक्ष्मी जी के पास छोटे-छोटे गन्ना के टुकड़े करके वहां पर पांच गन्ना को रख दें, वहीं पर दीपक जला दें तो लक्ष्मी जी बहुत प्रसन्न होंगी, और घर भरा रहेगा.
  • कन्या राशि और तुला राशि वालों के लिए विशेषकर है कि वहां पर कमल का फूल चढ़ाएं, कमलगट्टा रखे वहां पर धनिया बिखेरें, लाई बिखेरें, लक्ष्मी जी के पास पांच दीपक जलाएं तो वहां भी धन धान्य की पूर्ति रहेगी रोग व्याधि और अन्य दूषित चीजें वहां पर प्रवेश नहीं होगी हर घर का कोना-कोना हरा भरा रहेगा.
  • वृश्चिक राशि, मकर राशि, और धनु राशि, वालों के लिए शुभ रहेगा कि लक्ष्मी जी की मिट्टी की मूर्ति मंगाए या चांदी की मूर्ति मंगाकर और लाल कपड़ा बिछाकर वहां पर रखें. धूप-दीप और नैवेद्य से पूजन करें.आरती करें और इसके बाद बताशा की वर्षा करें. इस राशि वालों के लिए धन-धान्य की पूर्ति बनी रहेगी.
  • कुंभ और मीन राशि वालों के सबसे उत्तम 7 से 9 के बीच लाल कमल का फूल चढ़ाएं वहां पर धनिया बिखेरें, बताशा बिखेरें, वहां पर आरती पूजन करें और रात भर दीपक जलाने के लिए रख दें तो उनके यहां भी लक्ष्मी जी का निवास होगा और धन-धान्य की कमी नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details