शहडोल।जिले में खरीफ की फसल बड़ी तादाद में लगाई गई है, जिसमें धान की फसल अधिक लगाई जाती है. इस साल पिछले साल की अपेक्षा मानसून जल्दी आ गया है, जहां पहले झमाझम बारिश हुई, वहीं अब अचानक मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. मानसून पहले आने से किसान खुश थे और बोवनी शुरु कर दी थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं हो रही है. जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है.
किसानों का बारिश का इंतजार किसान चिंतित
जिले में पिछले साल की अपेक्षा इस साल मानसून जल्दी आया. शुरुआत में तो झमाझम बारिश हुई, लेकिन अचानक ही कुछ दिनों से बारिश नहीं होने से किसान चिंतित हैं कि कहीं मौसम का ऐसा ही हाल पूरे साल रहा तो फसल नहीं हो पाएगी.
कभी बदरा कभी तेज धूप, लेकिन बारिश नहीं
पिछले एक हफ्ते से जिले में कभी बारिश तो कभी तेज धूप हो रही है, जबकि किसान बारिश का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें अपनी फसल की चिंता सताने लगी है.
मौसम वैज्ञानिकों को बारिश की उम्मीद
जिले के मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी ने कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग से जो डाटा हासिल हुआ है, उसमें अभी भी लगातार तीन से चार दिन बारिश की संभावना दिख रही है. जिले में अभी बारिश हो सकती है.
जिले में मौसम वैज्ञानिक तीन से चार दिन में बारिश की सम्भवना जता रहे हैं, लेकिन पिछले एक हफ्ते से ज्यादा समय हो गया है, जब बारिश नहीं हुई है. जिससे किसानों की चिंता बढ़ रही है. आज भी किसान आसमानी बारिश के भरोसे खरीफ की खेती करते हैं. ऐसे में किसानों के लिए समय-समय पर बारिश जरूरी होता है.