मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Women's T-20 World Cup 2023: आस्ट्रेलिया-भारत के बीच पहला सेमीफाइनल आज, MP की पूजा वस्त्रकार से उम्मीदें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 महिला वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 23 फरवरी, गुरुवार को केपटाउन स्थित न्यूलैंड्स में होने वाला है. इस मैच में एमपी के शहडोल की पूजा वस्त्रकार भी खेल रहीं है, जिनसे एमपी के लोगों को बेहद उम्मीद है.

By

Published : Feb 23, 2023, 2:18 PM IST

pooja vastrakar
पूजा वस्त्रकार

शहडोल।आईसीसी टी-20 महिला वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच 23 फरवरी, गुरुवार को खेला जाएगा. इसमें ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मुकाबला होगा. ये मैच दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन स्थित न्यूलैंड्स में खेला जाएगा. इस पर सबकी नजर रहेगी. मैच भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से केपटाउन में शुरू होगा. इस मुकाबले पर मध्यप्रदेश की भी नजरें रहेगी, क्योंकि इस टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश के शहडोल की पूजा वस्त्रकार भी खेल रही हैं, जिनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.

पूजा से बेहतर खेल की उम्मीद:महिला टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला कुछ ही घंटों में बस शुरू होने वाला है. जब भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी तो मध्यप्रदेश के शहडोल की रहने वाली पूजा वस्त्रकार पर भी सब की नजर रहेंगी. हालांकि, पूजा वस्त्रकार और महिला भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की तबीयत बिगड़ी हुई है, जिसकी वजह से इनके सेमीफाइनल के खेलने पर असमंजस बना हुआ है. वैसे अभी तक ये कंफर्म नहीं हुआ है कि वो खेलेंगी या नहीं, लेकिन अगर पूजा वस्त्रकार खेलती हैं तो उनसे मध्यप्रदेश के लोगों को काफी उम्मीदें हैं. पूजा वस्त्रकार एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला टीम को जीत हासिल करनी है तो पूजा वस्त्रकार जैसे युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी को दमदार प्रदर्शन करना होगा.

बॉलिंग करतीं पूजा वस्त्रकार

Women IPL Players: भारतीय महिला क्रिकेट का नया सितारा, MP की पहचान और देश की शान पूजा वस्त्रकार

मौजूदा टूर्नामेंट में पूजा:मौजूदा महिला टी20 वर्ल्ड कप में पूजा वस्त्रकार ने भारतीय टीम से अब तक सभी मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई है. हालांकि इस दौरान उन्हें बल्लेबाजी का तो ज्यादा मौका नहीं मिला, लेकिन गेंदबाजी उन्होंने की है. इस टूर्नामेंट में पूजा वस्त्रकार ने 4 मैच में 2 विकेट निकाले हैं, तो वहीं 2 बार बल्लेबाजी के लिए आई है. दोनों बार 2 रन बनाकर नाबाद रही हैं. भले ही पूजा वस्त्रकार को विकेट कम मिले हैं, लेकिन इन्होंने गेंदबाजी किफायती की है.

बैट देखतीं पूजा वस्त्रकार

बेहतरीन बल्लेबाजी की उम्मीद:इस बार के टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ पूजा वस्त्रकार ने गेंदबाजी में 4 ओवर में 30 रन खर्च किए थे और 1 विकेट निकाले थे. इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ पूजा वस्त्रकार ने 21 रन खर्च किए थे, 1 विकेट लिया थे. इंग्लैंड के खिलाफ पूजा वस्त्रकार ने 24 रन दिए थे, लेकिन कोई विकेट हासिल नहीं कर पाईं थी. आयरलैंड के खिलाफ पूजा वस्त्रकार ने 14 रन ही दिए थे और यहां भी इन्हें कोई विकेट नहीं मिला था. कुल मिलाकर देखा जाए तो पूजा वस्त्रकर पूरी तरह से फिट नजर आ रही हैं और अच्छी गेंदबाजी कर रही हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की भी इनसे दरकार होगी.

Shahdol Stronghold of Cricket: आखिर इस आदिवासी अंचल में ऐसा क्या है...पूजा वस्त्रकार हो या हिमांशु मंत्री, यहां के क्रिकेटर हर जगह मचा रहे धूम

मौजूदा टूर्नामेंट में इंडिया-ऑस्ट्रेलिया:इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप एक में रही, जहां उसने अपने सभी मुकाबले जीते हैं. आस्ट्रेलिया की टीम ने 4 मैच में 4 जीत हासिल की है. उसके 8 पॉइंट हैं और अपने ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर काबिज है. वहीं भारतीय महिला टीम ग्रुप 2 में थी और अपने ग्रुप में दूसरे नंबर की टीम रही. भारतीय महिला टीम ने अपने ग्रुप-2 में 4 मैच खेले हैं. 3 मैच में जीत हासिल की है, जबकि एक मुकाबले में भारतीय महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को पहले ही मैच में मौजूदा टूर्नामेंट में 7 विकेट से हराकर धमाकेदार आगाज किया था. दूसरे मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया. हालांकि, तीसरे मुकाबले में भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड से 11 रन से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद एक बाद फिर से कमबैक करते हुए आयरलैंड की टीम को 5 रन से हराया. मैच का फैसला डकवर्थ लुईस नियम से हुआ था.

प्रैक्टिस करतीं पूजा वस्त्रकार

जो जीतेगा फाइनल में पहुंचेगा:महिला टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल का आज का मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है. यह मौजूदा टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला है, जो दो दिग्गज टीमों के बीच खेला जा रहा है. इसमें ऑस्ट्रेलिया के साथ ही भारतीय महिला टीम भी बेहतर और दमदार है. आज का मुकाबला जो जीतेगा वह फाइनल खेलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details