शहडोल। महिला टी-20 वर्ल्ड कप में आज पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाना है. इस मैच पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. मैच भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन पर शुरू होगा. इस मुकाबले में मध्यप्रदेश के क्रिकेट फैंस की भी नजर थी, क्योंकि शहडोल की पूजा वस्त्रकार इस मैच में खेल रहीं थीं. मैच से कुछ घंटे पहले ही इस अहम सेमीफाइनल मुकाबले से पूजा वस्त्रकार बाहर हो गईं. पूजा वस्त्रकार और उनके साथ मध्यप्रदेश के सभी क्रिकेट प्रेमियों को इस खबर से बड़ा झटका लगा है. पूजा की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण उन्हें अंतिम एकादश से बाहर होना पड़ा.
डॉक्टरों ने अनफिट घोषित कियाः देखा जाए तो आज गुरुवार का दिन मध्यप्रदेश के शहडोल के लिए बेहद खास दिन था. इस आदिवासी इलाके की सभी लड़कियों की नजर अपने यहां की उभरती स्टार पूजा वस्त्रकार पर टिकी हुईं थीं. पूजा के साथ-साथ उनके फैंस को भी इस बुरी खबर से बड़ा झटका लगा है. सेमीफाइनल मुकाबले से कुछ घंटे पहले डॉक्टरों और फीजियों की टीम ने पूजा वस्त्रकार का मेडिकल परीक्षण करने के बाद उसे मैच के लिए अनफिट घोषित कर दिया. जिसके चलते उन्हें अंतिम समय में एकादश से हटने के लिए मजबूर होना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार पूजा को अपर रेस्पीरेटरी ट्रैक्ट इन्फेंक्शन होने के कारण सेमीफाइनल से बाहर होना पड़ा. इस संक्रमण के चलते व्यक्ति को श्वांस लेने में दिक्कत होती है.