मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सैकड़ों की तादाद में कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाएं, जानिए क्यों करना पड़ा विरोध - महासंघ सांझा चूल्हा

शहडोल में महिला स्वसहायता समूह और महासंघ सांझा चूल्हा की कई महिलाओं ने अपनी कई मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.

Women perform at District Collectorate in Shahdol
सैकड़ों की तादाद में कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाएं

By

Published : Dec 17, 2019, 7:24 PM IST

शहडोल। कलेक्ट्रेट कार्यालय में महिला स्व-सहायता समूह और महासंघ सांझा चूल्हा की कई महिलाओं ने प्रदर्शन किया. साथ ही अपनी कई मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने पहुंची. जिसके बाद सभी महिलाओं ने एमडीएम को हो रही परेशानियों के बारे में बताया और ज्ञापन सौंपा.

सैकड़ों की तादाद में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची महिलाएं

प्रदर्शन से लगा सड़कों पर जाम

दरअसल जिले में चल रहे स्व-सहायता समूह और सांझा चूल्हा में कार्यरत ये सभी महिलाएं अपनी कई मांगों को लेकर जिला मुख्यालय के बुढ़ार चौक से रैली निकालते हुए नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची. जहां उन्हें गेट में ही रोक दिया गया, जिसके बाद महिलाओं ने गेट पर ही नारेबाजी शुरू कर दी.

कलेक्ट्रेट के सामने इनके प्रदर्शन से जाम लग गया. हलांकि रोड जाम के कुछ समय बाद ही प्रदर्शन कर रही महिलाएं मान गईं. और अपना ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा. साथ ही जल्द मांग ना पूरी करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

ये हैं इनकी मांग
महिलाओं की मांग है कि राशन ज्यादा मात्रा में भेजा जाये. साथ ही उसे समय पर दिया जाये. जिससे बच्चों को खाना खिलाने में किसी तरह की परेशानी ना हो. और अन्न की कमी ना हो. जिससे बच्चों को भूखे मरने की स्थिति ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details