मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल में महिला पर जंगली सूअर ने किया घायल, एम्बुलेंस कर्मचारियों की तत्परता से बची जान - ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाई

शहडोल के धुमा डोंगरी में महिला पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया, घायल होने के बाद ग्रामीणों की सूझबूझ से महिला की जान बच गई. बता दें कि ग्रामीणों ने एंबुलेंस को सूचना दी, समय पर एंबुलेंस ने आकर महिला को अस्पताल पहुंचाया, फिलहाल महिला की हालत ठीक है.

Woman injured by wild pig, ambulance saved her life
महिला को जंगली सुअर ने किया घायल

By

Published : Jun 8, 2021, 5:15 PM IST

Updated : Jun 8, 2021, 9:58 PM IST

शहडोल। जिले के धुमा डोंगरी गांव में तड़के एक जंगली सूअर ने महिला पर हमला कर दिया. ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाकर एंबुलेंस को इसकी सूचना दी, एंबुलेंस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, जिससे उसकी जान बच गई.

गौरतलब है कि जिला मुख्यालय से महज 9 किलोमीटर दूर धूमा डोंगरी गांव में सुबह-सुबह करीब 5 बजे एंबुलेंस के कर्मचारी अमित कुमार सोनी और पायलट याकूब खान के पास फोन आया कि एक महिला पर सूअर ने हमला कर दिया है. फोने आने के बाद कर्मचारियों ने तत्काल घटनास्थल का रुख किया और मौके पर पहुंचकर महिला धूपकली बैगा को अस्पताल पहुंचाया.

वन रेंजरों पर तस्करों ने किया हमला, छुड़ा ले गए सागवान लकड़ी से भरी बैलगाड़ी

एंबुलेंस कर्मचारियों ने दिखाई तत्परता

एम्बुलेंस में मौजूद कर्मचारी अमित कुमार सोनी और पायलट याकूब खान ने महिला को ग्रामीणों की सहायता से एम्बुलेंस में लिया और प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां पर महिला का इलाज जारी है. ग्रामीणों के अनुसार महिला टहल रही थी तभी जंगली सूअर ने अचानक हमला कर दिया और जिसमें महिला को कई जगह पर चोटें आई हैं.

Last Updated : Jun 8, 2021, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details