मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जीआरपी की मदद से आदिवासी महिला ने फ़िल्मी स्टाइल में हासिल किया अपना मोबाइल

बलसाड़ पुरी ट्रेन में सफर कर रही एक महिला का फोन ट्रेन में सफर कर रहे एक बुजुर्ग ने चुरा लिया. जिसकी शिकायत महिला ने जीआरपी थाने में दर्ज कराई थी. मोबाइल चोर महिला से मोबाइल के बदले पैसे मांग रहा था. जब वह पैसे लेने महिला के पास पहुंचा तो पुलिस ने उसे मौके से ही धर दबोचा

woman got her mobile with help of grp police in shahdol

By

Published : Aug 10, 2019, 9:02 PM IST

शहडोल। जिले में एक आदिवासी महिला का फोन चोरी हो गया जिसे महिला ने बड़ी ही समझदारी से चोर के चंगुल से वापस निकाल लिया. यह घटना सरोज कोल नामक महिला के साथ घटित हुई थी.

जिले के खैलगांव मे रहने वाली सरोज कोल अपने बच्चों के साथ बलसाड़ पुरी ट्रेन के जनरल कोच में सफर कर रही थी. आपना फोन पर चार्ज पर लगा कर महिला अपने बच्चों को संभालने लगी तभी जब ट्रेन शहडोल स्टेशन पर रुकी तो करीब 40 साल का एक आदमी उसका मोबाइल चार्ज से निकालकर भागा. बुजुर्ग ने मोबाइल फोन दूसरे लड़के को दे दिया.

महिला ने फ़िल्मी स्टाइल में हासिल किया अपना मोबाइल

महिला थोड़ी दूर तक चोर का पीछा किया. लेकिन वह भाग निकला. महिला ने तत्काल मामले की शिकायत जीआरपी थाने में दर्ज कराई. जहां महिला को उसके नंबर पर कॉल करने को कहा गया ,आरोपी के द्वारा कॉल उठाने पर आरोपी ने पैसों की मांग की. महिला ने भी उसे पैसे देने के लिए हा कह दिया. युवक ने महिला को जिस जगह पर बुलाया जीआरपी पुलिस वहां सिविल ड्रेस में पहले से मौजूद थी.

जैसे ही महिला से चोर ने पैसे लेने की कोशिश की पुलिस ने उस चोर को धर दबोचा और महिला का मोबाइल उससे बरामद कर लिया. जीआरपी थाना प्रभारी एलपी कश्यप ने बताया की आरोपी ऑटो चलाता है और उसे अब न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details