शहडोल। शहर में एक और महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है. महिला 19 जून को दिल्ली से शहडोल आई थी. जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 19 हो गई है. जिसमें से 16 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं अभी जिले में कुल 3 एक्टिव मरीज हैं. फिलहाल जिले में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है.
जैसे ही जिला कोरोना मुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ता है, कोई न कोई मरीज मिल ही जाता है. अभी दो दिन पहले ही कई कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर गए थे और जिले में महज एक एक्टिव केस बचा था, लेकिन फिर बुढ़ार में एक मरीज कोरोना पॉजिटिव सामने आई है. बीती रात को बुढ़ार की एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसकी उम्र 25 साल बताई जा रही है.