शहडोल। जिले के कई गांवों के किसान जंगली सुअरों के आतंक परेशान हैं. वरिष्ठ वैज्ञानिक ने किसानों को जंगली सुअरों से फसलों को बचाने के उपाय बताए हैं. वहीं कुछ आसान तरीके भी बताए, जिनकी मदद से जंगली सुअरों के आतंक से फसलों को बचाया जा सके.
किसानों की परेशानी का सबब बने जंगली सुअर, कृषि वैज्ञानिक ने बताए बचाव के उपाय - shahdol news
शहडोल जिले के कई किसानों के लिए जंगली सुअर परेशानी का कारण बने हुए हैं. सुअर किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं.
कृषि वैज्ञानिक डॉ. मृगेंद्र सिंह बताते हैं कि जंगली सुअर आदतन एक ही रास्ते से आते-जाते हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए नील्वो नाम के घोल में रस्सी को भिगो लें और फिर उसे सुखाकर एक फीट की ऊंचाई पर सुअरों के आने-जाने के रास्ते में खेत के चारों ओर लगा दें, तो उसकी गंध से सुअर भाग जाते हैं. वहीं आवाज करने वाले यंत्रों के सहारे भी आप सुअरों को भगा सकते हैं.
गौरतलब है कि इस साल सोयाबीन की जगह कई किसानों ने मक्के की खेती की है. मक्के की खेती को जंगली सुअर बर्बाद कर रहे हैं. ऐसे में ये उपाय परेशान किसानों को जंगली सुअरों से निजात दिला सकते हैं.