शहडोल।पुलिस के मुताबिक ब्यौहारी थाना क्षेत्र के न्यू बरौंधा के रहने वाले गोपाल पाल की पत्नी कुछ समय पहले किसी बात को लेकर घर छोड़कर चली गई थी. पत्नी के घर छोड़कर चले जाने पर गोपाल को प्रकाश कचेर पर संदेह था, जो उसका पड़ोसी था. इसको लेकर गोपाल और प्रकाश में विवाद हो गया. इस बात को लेकर दोनों में आपसी रंजिश भी कुछ दिन से बनी हुई थी.
Chhindwara Road Accident : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत, 5 घायल
फायरिंग के बाद हमलावर की पिटाई :इसी बीच जब प्रकाश अपने घर के सामने मोबाइल फोन चला रहा था, तभी गोपाल ऑटो से आया और प्रकाश पर देसी कट्टा से फायर कर दिया. इससे गोली प्रकाश के पैर में जा लगी. प्रकाश ने अपना बचाव करते हुए गोपाल के साथ मारपीट की. दोनों के बीच में हाथापाई में गोपाल भी घायल हो गया. इसके बाद प्रकाश ने मामले की शिकायत थाने में की. पुलिस ने गोपाल के विरुद्ध धारा 307, 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला कायम किया है. (Wife house angry husband shot neighbor) (Firing in Shahdol district man condition critical)
-