मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

4 अप्रैल से होगी गेंहू की खरीदी, देखें .. शहडोल जिले में कितने उपार्जन केंद्र बनाए और कैसी होगी व्यवस्था - मध्यप्रदेश में गेहूं खरीदी

शहडोल जिले में रबी सीजन की फसल लगभग लगभग पक कर तैयार है. कुछ जगहों पर कटाई चल रही है. जिले में रबी सीजन में सबसे ज्यादा बड़े रकबे में गेहूं की फसल लगाई जाती है. गेहूं खरीदी की भी तैयारी की जा रही है. खरीदी 4 अप्रैल से शुरू हो रही है. इसके लिए शहडोल जिले में 39 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं. इस दौरान व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने इस बार कलेक्टर ने सख्त निर्देश जारी किए हैं. (Wheat purchase from April 4) (collector issued strict instructions )

Wheat will be purchased from April 4
शहडोल में गेहूं खरीदी की तैयारी

By

Published : Mar 31, 2022, 3:23 PM IST

शहडोल।कलेक्टर वंदना वैद्य ने खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक को निर्देशित किया है कि धान उपार्जन के दौरान खरीदी केंद्रों में जिस तरह की समस्याएं आई थीं, रबी की फसलों के उपार्जन में वो नहीं आनी चाहिए. किसानों के पंजीयन सत्यापन सहित सभी तैयारियां 31 मार्च तक पूर्ण कर ली जाएं. जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कराएं, जिससे किसानों से चर्चा की जा सके. कलेक्टर ने कहा कि उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, वो केंद्र जाकर सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल बैठने के लिए कुर्सियां छायादार स्थान, टॉयलेट आदि की व्यवस्था देखेंगे. कलेक्टर ने निर्देश दिया है कि एसडीएम और तहसीलदार ये सुनिश्चित करें कि किसानों के पंजीयन सत्यापन एवं 2 हेक्टेयर से अधिक रकबा वाले किसानों का वेरिफिकेशन 31 मार्च तक पूर्ण कर लिया जाए.

गोदाम आदि की मैपिंग करा लें:कलेक्टर ने कहा कि खाद्य आपूर्ति नियंत्रक गोदाम आदि की मैपिंग करा लें, जिससे फसल रखने एवं परिवहन में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो. किसानों को स्लॉट बुक कराने के तरीकों से रूबरू कराने के लिए उपार्जन केंद्रों के लोगों को प्रशिक्षण भी दिलवाया जाए. गौरतलब है कि इस बार धान उपार्जन के दौरान कई समस्याएं खरीदी केंद्रों में आई थीं, जिसे देखते हुए इस बार गेहूं खरीदी शुरू होने से पहले ही कलेक्टर ने अधिकारी कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि पहले ही व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएं, जिससे गेहूं खरीदी में किसी तरह की दिक्कत ना आए.

शिवराज की गेहूं निर्यात नीति को किसान संघ का समर्थन,शिवकुमार कक्का जी बोले-किसानों को होगा फायदा

इंदौर और उज्जैन संभाग में खरीदी शुरू:गौरतलब है कि सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर प्रदेश के दो संभागों इंदौर और उज्जैन में गेहूं की सरकारी खरीदी शुरू की जा चुकी है. प्रदेश के बाकी जिलों में 4 अप्रैल से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी शुरू होगी. गेहूं खरीदी की तैयारी पूरी हो चुकी हैं. कुछ जिलों में फसल लेट होने के कारण खरीदी की तारीख आगे बढ़ाई गई है. इस साल समर्थन मूल्य दो हजार 15 रुपये प्रति क्विंटल रखा गया है. उपार्जन के लिए बारदाने की भी व्यवस्था की गई है. किसानों से अपील की गई है कि से साफ-सुथरा अनाज लेकर ही उपार्जन केंद्रों पर आएं. हालांकि जिस किसान के गेहूं में कुछ कचरा य अन्य सामान होगा, उसे खरीदी केंद्र पर साफ किया जाएगा. गेहूं की सफाई करने के लिए किसान से खरीदी केंद्र पर एक भी रुपए नहीं लिया जाएगा.

(Wheat purchase from April 4) (collector issued strict instructions )

ABOUT THE AUTHOR

...view details