शहडोल।कलेक्टर वंदना वैद्य ने खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक को निर्देशित किया है कि धान उपार्जन के दौरान खरीदी केंद्रों में जिस तरह की समस्याएं आई थीं, रबी की फसलों के उपार्जन में वो नहीं आनी चाहिए. किसानों के पंजीयन सत्यापन सहित सभी तैयारियां 31 मार्च तक पूर्ण कर ली जाएं. जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कराएं, जिससे किसानों से चर्चा की जा सके. कलेक्टर ने कहा कि उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, वो केंद्र जाकर सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल बैठने के लिए कुर्सियां छायादार स्थान, टॉयलेट आदि की व्यवस्था देखेंगे. कलेक्टर ने निर्देश दिया है कि एसडीएम और तहसीलदार ये सुनिश्चित करें कि किसानों के पंजीयन सत्यापन एवं 2 हेक्टेयर से अधिक रकबा वाले किसानों का वेरिफिकेशन 31 मार्च तक पूर्ण कर लिया जाए.
गोदाम आदि की मैपिंग करा लें:कलेक्टर ने कहा कि खाद्य आपूर्ति नियंत्रक गोदाम आदि की मैपिंग करा लें, जिससे फसल रखने एवं परिवहन में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो. किसानों को स्लॉट बुक कराने के तरीकों से रूबरू कराने के लिए उपार्जन केंद्रों के लोगों को प्रशिक्षण भी दिलवाया जाए. गौरतलब है कि इस बार धान उपार्जन के दौरान कई समस्याएं खरीदी केंद्रों में आई थीं, जिसे देखते हुए इस बार गेहूं खरीदी शुरू होने से पहले ही कलेक्टर ने अधिकारी कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि पहले ही व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएं, जिससे गेहूं खरीदी में किसी तरह की दिक्कत ना आए.