शहडोल।दीपावली के बाद दूसरे दिन भाई दूज मनाया जाता है, जिसका इंतजार हर भाई-बहन को रहता है. भाई दूज के इस त्योहार की मान्यता है कि इस दिन बहन के टीका लगाने से भाई की उम्र बढ़ती है और वह निरोगी रहता है. इस त्योहार पर भाई-बहन का प्रेम देखते ही बनता है. इसके अलावा इस दिन को शुभ काम के लिए उत्तम माना जाता है, इस दिन की पौराणिक मान्यता और मनाने के तरीके पर नजर डालते हैं.
ऐसे शुरू हुआ भाई दूज का त्योहार
पंडित सुशील शुक्ला बताते हैं कि एक बार राजा बलि ने भगवान विष्णु को बंधक बना लिया था, जिसके बाद माता लक्ष्मी वहां गईं और राजा बलि को रक्षा सूत्र बांधी. रक्षा सूत्र बांधने के बाद उनसे दक्षिणा मांगी की अगर आप प्रसन्न हैं तो आपके दरवाजे पर हमारे पति देव बंधन में हैं, उनको आप मुक्त कर दें, जिसके बाद राजा बलि ने उन्हें मुक्त कर दिया.