शहडोल। नौतपा की जब शुरुआत हुई, तो हल्की फुल्की बारिश की वजह से मौसम ठंडा हो गया था. नौतपा की प्रचंड गर्मी का एहसास इतना ज्यादा नहीं हुआ था, लेकिन नौतपा खत्म होते ही एक बार फिर से भीषण गर्मी हो रही है. तापमान सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है, सूर्य की तपिश से लोगों का हाल बेहाल है. आलम ये है कि अब लोग इस प्रचंड गर्मी में बीमार पड़ रहे हैं. बच्चे हों, बूढ़े हों या बड़े हों, सभी परेशान हैं और अब मानसून का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
गर्मी से लोगों का हाल बेहाल: जब नौतपा की शुरुआत हुई थी, तो ऐसा लग रहा था कि मौजूदा साल जिस तरह की गर्मी पड़ रही है, ऐसे में नौतपा भी खूब तपायेगा. लेकिन मौसम ने करवट बदली, नौतपा के समय हल्की फुल्की बारिश हुई, हवाएं चली, जिसके चलते वातावरण में ठंडक रही. कुल मिलाकर नौतपा की प्रचंड गर्मी का एहसास उतना ज्यादा नहीं हुआ, लेकिन नौतपा खत्म होते ही एक बार फिर से भीषण गर्मी पड़ रही है. तापमान आसमान छू रहा हैं और सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा हैं. इतना ही नहीं, गर्मी से लोग डिहाइड्रेशन का शिकार हो रहे हैं, तो कोई उल्टी-दस्त का शिकार हो रहा है. ऐसे में मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है, अब इस भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों को मानसून का बड़े ही बेसब्री से इंतजार है.
नवतपा के बाद जिले का तापमान:मौजूदा साल नौतपा की शुरुआत 25 मई से हुई थी, जो 2 जून तक रही. 2 जून के बाद जिले के तापमान पर नजर डालें, तो 3 जून को शहडोल में अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री रहा. 4 जून को अधिकतम तापमान 44.9 डिग्री रहा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री रहा. 5 जून को अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री रहा, न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री रहा. 6 जून को अधिकतम तापमान 45.7 डिग्री रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री रहा. 7 जून को अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री रहा. 8 जून को अधिकतम तापमान 44.9 डिग्री रहा, न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री रहा. इस तरह से तापमान में वृद्धि देखने को मिली है.
मौसम वैज्ञानिक से जानिए कब आएगा मानसून: भीषण गर्मी के बीच मानसून का बड़ी बेसब्री से इंतजार है. जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सके, ऐसे में मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी बताते हैं कि वर्तमान स्थिति की बात करें, तो कर्नाटक के दक्षिणी एरिया में लगभग 5 दिन से मानसून वहां से आगे नहीं बढ़ा है. अपने प्रदेश या अपने जिले की बात की जाए तो 15 जून से 20 जून के आसपास मानसून मध्य प्रदेश में आने की संभावना है.
भीषण गर्मी को लेकर आने वाले 3 से 4 दिनों में मौसम में बदलाव की संभावना है. क्योंकि अभी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के ऊपर जो एक परिसंचरण तंत्र स्थापित है. इसलिए यहां पर ज्यादा गर्मी पड़ रही है और आने वाले 3 से 4 दिनों में मौसम में बदलाव की संभावना है और तापमान गिरने की संभावना भी है.