मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेमौसम बारिश और आंधी ने मचाई तबाही, ओलावृष्टि से परेशान किसानों के लिए राहत की खबर - shadol news

बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी हैं. हालांकि बदलते मौसम के बीच मौसम वैज्ञानिकों का साफ कहना है कि अगले 5 दिन तक मौसम सामान्य रहेगा. पढ़िए पूरी खबर...

Weather in Shahdol
शहडोल में बारिश

By

Published : Apr 27, 2020, 5:19 PM IST

Updated : Apr 27, 2020, 6:38 PM IST

शहडोल। कभी आंधी, कभी बारिश तो कभी ओलावृष्टि, मौसम के इस हाल ने लोगों को बेहाल कर दिया है. साल की शरुआत से ही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि शरू हुआ सिलसिला अब तक जारी है. जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. बीते रविवार को भी जिले में कई जगह बारिश और ओलावृष्टी हुई. हलांकि अब मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले पांच दिन तो मौसम सामान्य रहने वाला है.

बेमौसम बारिश और आंधी ने मचाई तबाही

मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी ने बताया कि अगले 5 दिन मौसम सामान्य रहेगा. न बारिश होगी और न ओलावृष्टि के आसार नजर आ रहे हैं. इससे पहले बारिश और ओले ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि अचानक बारिश होने से खेतों में खड़ी फसल को बड़ा नुकसान हुआ है, जबकि कई जगह खरीदी केंद्रों पर अव्यवस्थाओं के चलते फसल गीली हो गई. बीते रविवार को ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ घरों के छप्पर भी उड़ गए.

Last Updated : Apr 27, 2020, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details