शहडोल।जिले में पिछले कुछ दिन से प्रचंड गर्मी पड़ रही है, आलम ये है कि हर दिन तापमान में इजाफा देखने को मिल रहा है. अब तो तेज धूप हो रही है और लोग इस धूप से बचने के उपाय करते भी नजर आने लग गए हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने अगले 5 दिन की मौसम रिपोर्ट जारी की है. जिसमें इन 5 दिनों के दौरान एक दिन तो बारिश होने की भी संभावना जताई गई है.
- बढ़ते तापमान के बीच बारिश की संभावना
मार्च का महीना चल रहा है और शहडोल जिले में इन दिनों पूरी तरह से गर्मी वाला मौसम देखने को मिल रहा है. लगातार तापमान बढ़ने की वजह से गर्मी भी बढ़ती जा रही है. आलम यह है कि अब सड़कों पर लोग गर्मी से बचाव करने के उपाय करते नजर आने लग गए हैं, ऐसे समय में मौसम विभाग ने जो 5 दिन का रिपोर्ट जारी किया है. उसमें अगले 5 दिनों के दौरान बादल छाए रहने एवं 13 तारीख को शहडोल जिले में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने जो रिपोर्ट जारी की है, उसके मुताबिक इस दौरान अधिकतम तापमान 37 से 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 से 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. सुबह आद्रता 54 से 94% और दोपहर में 26 से 34% तक रहने, हवा दक्षिण पूर्व दिशा में 6.0 से 7.0 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलने का अनुमान है.
कृषि वैज्ञानिकों ने मौसम रिपोर्ट के बाद सलाह दी है कि आगामी सप्ताह में बादल छाए रहने की संभावना है. 13 तारीख को मौसम विभाग ने हल्की बारिश की भी जिले में संभावना जताई है. इसे ध्यान में रखते हुए किसानों को सलाह दी गई है कि पूर्ण रूप से जो फसलें किसानों की पक गई हैं, उसकी कटाई जल्द से जल्द कर लें और खलिहान में धूप दिखाकर सुरक्षित स्थान में उसका भंडारण करें. जिससे अगर बारिश हल्की होती भी है तो फसलों का नुकसान ना हो.