शहडोल। जिले में आज सुबह से मौसम में बदलाव देखने को मिला, आसमान पर बादल छाए हुए हैं, तो वहीं बीच-बीच में हवाओं का दौर भी जारी है. पिछले कुछ दिनों से तेज धूप थी. जिससे लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा था. लेकिन आज अचानक मौसम बदलने से तापमान में गिरावट देखी गई है.
- अचानक बदला मौसम
शहडोल जिले में बीते बुधवार तक तेज धूप थी जिसकी वजह से तापमान में भी काफी ज्यादा बढ़ोत्तरी देखी जा रही थी. लेकिन आज गुरुवार को सुबह से ही सूर्य देव के साथ बादलों की आंख मिचौली चल रही है और आसमान में बादल छाए हुए हैं. बीच-बीच में हवाओं का दौर भी चल रहा है. जिसके चलते थोड़ी बहुत कहीं-कहीं बीच-बीच में बूंदाबांदी भी देखी गई है. हालांकि यह बारिश में तब्दील नहीं हो पाई. लेकिन जिस तरह से अचानक मौसम बदला है. उससे तापमान में गिरावट देखने को मिला और गर्मी से भी लोगों को निजात मिली है.
- बारिश की संभावना