मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निसर्ग तूफान का शहडोल में दिखा असर, लगातार हो रही बारिश - rain in Shahdol

शहडोल जिले में बीती रात से बारिश का दौर जारी है, अचानक हुए मौसम में बदलाव से लोगों ने भीषण गर्मी में राहत की सांस ली है. वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने अगले एक दो दिन और इसी तरह के मौसम की आशंका जताई है, साथ ही कहा है कि मौसम में बदलाव निसर्ग तूफान की वजह से देखा जा रहा है.

Weather changes due to Nigarg storm in shahdol
निसर्ग तूफान के कारण मौसम में आया बदलाव

By

Published : Jun 5, 2020, 7:20 AM IST

Updated : Jun 5, 2020, 12:36 PM IST

शहडोल।जिले में पिछले दो दिनों से अचानक मौसम में बदलाव देखा जा रहा है, जिसके साथ बीती रात से ही बारिश का सिलसिला जारी है. अचानक आए मौसम में बदलाव से आम जन को भीषण गर्मी से राहत मिली है. वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने अगले एक दो दिन और इसी तरह के मौसम की आशंका जताई है, साथ ही कहा है कि मौसम में बदलाव निसर्ग तूफान की वजह से देखा जा रहा है.

निसर्ग तूफान के कारण मौसम में आया बदलाव

रात से शुरू हुई बारिश अभी भी जारी

बीती रात से बारिश का दौर शुरू हुआ था, जो सुबह तक जारी है. रात से लगातार हो रही बारिश का दौर पहले दिन में 9 से 10 बजे तक चला और फिर रुक रुक कर दिन भर बारिश होती रही. मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी ने कहा कि मौसम में जो बदलाव देखने को मिल रहा है, वो निसर्ग तूफान की वजह से है और बारिश का ये दौर इस तूफान की वजह से जारी है.

मानसून आने में अभी समय

मौसम वैज्ञानिक की माने तो अगले दो से तीन दिन इसी तरह के मौसम रहने की उम्मीद है. जिले में मानसून के दस्तक को लेकर मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी ने कहा कि जिले में मानसून 21 से 22 जून के आसपास आता है और उसी समय आने की उम्मीद है. लोग कंफ्यूज न हो, ये मानसून की बारिश नहीं है, बल्कि निसर्ग तूफान की वजह से बारिश हो रही है.

गौरतलब है की इस बारिश के कारण नवतपा में गर्मी कम पड़ रही है और मौसम में ठंडक है. जिससे लोगों ने गर्मी में राहत की सांस ली है.

Last Updated : Jun 5, 2020, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details