शहडोल।जिले में पिछले दो दिनों से अचानक मौसम में बदलाव देखा जा रहा है, जिसके साथ बीती रात से ही बारिश का सिलसिला जारी है. अचानक आए मौसम में बदलाव से आम जन को भीषण गर्मी से राहत मिली है. वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने अगले एक दो दिन और इसी तरह के मौसम की आशंका जताई है, साथ ही कहा है कि मौसम में बदलाव निसर्ग तूफान की वजह से देखा जा रहा है.
रात से शुरू हुई बारिश अभी भी जारी
बीती रात से बारिश का दौर शुरू हुआ था, जो सुबह तक जारी है. रात से लगातार हो रही बारिश का दौर पहले दिन में 9 से 10 बजे तक चला और फिर रुक रुक कर दिन भर बारिश होती रही. मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी ने कहा कि मौसम में जो बदलाव देखने को मिल रहा है, वो निसर्ग तूफान की वजह से है और बारिश का ये दौर इस तूफान की वजह से जारी है.