मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मौसम ने बदली करवट, आसमान में छाए हल्के बादल - Shahdol Meteorological Department

जिले में मौसम अचानक बदल गया. शुक्रवार को आसमान में हल्के बादल छाए रहे, साथ ही तेज हवाएं चली.

weather changed
जिले में चली तेज हवाएं

By

Published : Apr 30, 2021, 6:19 PM IST

शहडोल।जिले में शुक्रवार को लोगों को गर्मी से राहत मिली है. आसमान में हल्के बादल के साथ तेज हवाएं चली. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिन तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग का अनुमान

मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी के मुताबिक 1 मई से 5 मई के बीच जिले में बादल छाए रहने और 3 से 4 मई को हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान जिले का अधिकतम तापमान 83 से 44 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 से 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. सुबह आद्रता 50 से 56% और दोपहर में 10 से 20% तक रहने की संभावना है.

शहडोल: अचानक हुई बारिश ने दिलाई जिले के लोगों को गर्मी से राहत

मौसम विभाग की किसानों को सलाह

कृषि वैज्ञानिकों ने अगले कुछ दिनों में बारिश की संभावना को देखते हुए किसानों को फसलों में सिंचाई और कीटनाशकों का प्रयोग नहीं करने की सलाह दी है. इसके अलावा मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए फलदार पेड़ों की शाखाओं को सहारा देने की सलाह दी है, जिससे तेज हवा के चलते कोई नुकसान न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details