मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मौसम बदलते ही बदलने लगी किसानों की दशा, फसल चौपट होते ही चेहरे पर छायी मायूसी

मौसम के रूख बदलते ही शहडोल के ग्रामीणों पर मायुसी छा गई. देर रात आई बारिश और तुफान की वजह से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. यह बदलता मौसम फसलों के लिए आफत साबित हो रहा है.जिन किसानों ने फसल नहीं काटे हैं, उन्हें कृषि वैज्ञानिक कुछ दिन तक कटाई रोकने की सलाह दे रहे हैं.

मौसम बदलते ही बदलने लगी किसानों की दशा

By

Published : Mar 16, 2019, 12:10 PM IST

शहडोल। मौसम ने रुख क्या बदला लोगों के चेहरे पर बेरुखी छा गयी, तेज बारिश, तूफान और सर्द हवाओं ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है क्योंकि फसल अब पककर तैयार होने वाली है और बदलता मौसम फसलों के लिए आफत साबित हो रहा है. जिन किसानों ने फसल नहीं काटे हैं, उन्हें कृषि वैज्ञानिक कुछ दिन तक कटाई रोकने की सलाह दे रहे हैं.

मौसम बदलते ही बदलने लगी किसानों की दशा

गुरूवार रात अचानक से हुई तेज बारिश, तूफान और ठंड हवाओं की वजह से फसलों को काफी नुकसान हो रहा है. किसानों ने कहा बारिश और तूफान की वजह से फसलें गिरने लगी हैं. कृषि वैज्ञानिक के मुताबिक, इस बारिश से जो फसलें कट चुकी हैं, उनके नुकसान होने की संभावना ज्यादा है, जबकि खेतों में खड़ी फसलों में कम नुकसान की गुंजाइश है.

मौसम बदलते ही बदलने लगी किसानों की दशा

कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर मृगेंद्र सिंह ने किसानों को सलाह देते हुए बताया कि इस मौसम से नुकसान तो हुआ है. किसान भाई मौसम को देखते हुए अभी फसल की कटाई कुछ दिन के लिए रोक दें. गेहूं में अभी ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है, थोड़ी बहुत गिरने की समस्या जरूर आई है. जबकि मसूर, चना के लिए नुकसान की स्थिति बनी हुई है. कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि ये पश्चिमी विछोभ है, एक-दो दिन तक और बारिश की संभावना बताई जा रही है, आज भी बारिश हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details