मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP बच्चों के भविष्य से खिलवाड़, यहां पढ़ाई से पहले पानी भरना जरूरी, देखें Video

शहडोल जिले के सरकारी स्कूल आए दिन सुर्खियों में बने ही रहते हैं, कोई ना कोई ऐसा वीडियो वायरल हो ही जाता है जो सुर्खियों में आ जाता है और यहां के स्कूलों पर सवालिया निशान खड़े कर देते हैं. (shahdol government school) एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें छोटे-छोटे छात्र भारी-भरकम कंटेनर में पानी भर रहे हैं और अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है. (water being filled by children)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 21, 2022, 8:08 AM IST

Updated : Dec 21, 2022, 8:22 AM IST

बच्चों के भविष्य से खिलवाड़

शहडोल। जिले में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ छात्राएं एक भारी-भरकम कंटेनर को उठाकर पानी भरकर ले जातीं नजर आ रही हैं. यह छात्राएं स्कूली छात्राएं हैं, इस वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि यह वीडियो शहडोल जिले के बुढार विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक पाठशाला सगरा टोला का है. कहा यह भी जा रहा है कि यहां के शिक्षक ने फरमान जारी किया है कि स्कूल में आने से पहले विद्यालय में पानी भरना होगा, इसके बाद छात्र-छात्राएं टीचर के आदेश का पालन के लिए मजबूर हैं. (water being filled by children)

क्या है वीडियो में:वीडियो में देखा जा सकता है इतने बड़े कंटेनर में पानी भरकर छात्राएं उसे कड़ी मशक्कत के बाद स्कूल के अंदर ले जा रही हैं. फिलहाल अब बच्चों के बाल श्रम का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. मामले को लेकर सहायक आयुक्त आनंद राय सिन्हा का कहना है कि,"मैंने वीडियो को देखा है, बच्चों की क्षमता से अधिक वजनी काम कराया जा रहा है. इस मामले की जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी."

झाडू, बर्तन के बाद... अब टॉयलेट साफ करते स्कूली बच्चों का वीडियो वायरल, DEO ने दिए जांच के आदेश

पहले भी सामने आऐ हैं बालश्रम के वीडियो:गौरतलब है कि शहडोल जिला किसी ना किसी बात को लेकर जरूर सुर्खियों में बना ही रहता है. अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, शहडोल जिले से ही स्कूलों के इसी तरह के कई विवादास्पद वीडियो वायरल हुए थे. जिले से छात्रों से टॉयलेट साफ कराने का वीडियो हो या मासूमों से फावड़े से स्कूल मैदान की सफाई कराने का वीडियो, आए दिन विवादास्पद और सवालिया निशान खड़े करने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं. फिलहाल इस वीडियो के बाद एक बार फिर एमपी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. (shahdol government school)

Last Updated : Dec 21, 2022, 8:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details