मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां, प्रशासन ने फेरी निगाहें - शहडोल न्यूज

जिले में कई जगह से टीकाकरण केंद्रों से लापरवाही की ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं. इतना ही नहीं व्यवस्था में भी कई खामियां नजर आईं हैं

violation of social distancing
वैक्सीनेशन सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

By

Published : Jun 4, 2021, 1:24 PM IST

शहडोल। जिले में इन दिनों कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से साथ चल रहा है, जगह-जगह कैंप लगाए जा रहे हैं, तो वहीं स्कूलों में भी टीकाकरण केंद्र बनाकर लोगों को कोरोना की वैकसीन लगाई जा रही है, लेकिन कहीं-कहीं कुछ टीकाकरण केंद्रों से लापरवाही की ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं. इतना ही नहीं व्यवस्था में भी कई खामियां नजर आईं.

वैक्सीनेशन सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

Corona Vaccination: गुदगुदाने के साथ वैक्सीनेशन का संदेश देंगी ये शायरी, जरूर पढ़ें

टीकाकरण केंद्र पर ये कैसी लापरवाही?
बता दें कि जिला मुख्यालय से लगभग 15 से 20 किलोमीटर दूर सिंहपुर ग्राम पंचायत के शासकीय हाई स्कूल कन्या परिसर में कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है. पिछले 2 दिन से यहां पर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करके लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है, जिसके चलते यहां युवाओं में अच्छा खासा उत्साह भी देखने को मिल रहा है, लेकिन इसके साथ में टीकाकरण केंद्र पर बड़ी लापरवाही भी देखने को मिली है.

अव्यवस्था पर प्रशासन की अनदेखी
दरअसल, सोशल डिस्टेंसिंग बनाने रखने के लिए स्कूल में टीकाकरण केंद्र बनाया गया, लेकिन यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ती नजर आईं, तस्वीरों में ही लापरवाही साफ नजर आ रही है. लोग काफी संख्या में कोरोना की वैकसीन लगवाने के लिए पहुंच तो रहे हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. वहीं इस पूरी अव्यवस्था की प्रशासन अनदेखी करता नजर आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details